"गिल तूने जीते सबके दिल", शुभमन गिल के शतक पर झूम उठा सोशल मीडिया, फैंस ने खास अंदाज में की तारीफ

Published - 20 Feb 2025, 04:52 PM

Shubman Gill (1)

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शानदार शुरुआत की। 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने गेंदबाजों की धुनाई करते हुए तूफानी पारी खेली थी। इसी के साथ उन्होंने टूर्नामेंट का अपना पहला शतक जड़ा और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। शुभमन गिल के इस प्रदर्शन से फैंस काफी खुश हुए, जिसके चलते उनकी सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही हुई।

शुभमन गिल ने खेली तूफ़ानी पारी

Shubman Gill

भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसका गवाह दुबई का दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बना। टॉस जीतकर नजमुल हुसैन शांतो ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद बांग्लादेश की पारी 49.4 ओवर में 228 रनों पर सिमट गई। जवाब में टीम इंडिया ने 46.3 ओवर में स्कोरबोर्ड पर 231 रन बनाकर छह विकेट से जीत हासिल कर ली। भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने छक्के-चौकों की बरसात कर तूफ़ानी शतकीय पारी खेली।

भारत की हुई जीत

भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 129 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और दो छक्के निकले। उनकी पारी की मदद से टीम इंडिया छह विकेट से जीत हासिल करने में सफल रही। शुभमन गिल की इस पारी से भारतीय फैंस काफी खुश हुए और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ़ों के पुल बांधते नजर आए। मैच की बात की जाए तो रोहित शर्मा ने 41 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल हैं। जबकि श्रेयस अय्यर के बल्ले से 17 गेंदों में 15 रन निकले। केएल राहुल ने 47 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए।

शुभमन गिल की हुई वाहवाही

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4...., रणजी में भी करुण नायर का प्रचंड फॉर्म जारी, ठोक डाले कुल 642 रन

यह भी पढ़ें: भारत छोड़ इंग्लैंड में डेब्यू करने पहुंचा टीम इंडिया का ये खूंखार ऑलराउंडर, गौतम गंभीर मौका देने को नहीं थे राजी

Tagged:

shubman gill IND vs BAN
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.