भारत छोड़ इंग्लैंड में डेब्यू करने पहुंचा टीम इंडिया का ये खूंखार ऑलराउंडर, गौतम गंभीर मौका देने को नहीं थे राजी
Published - 20 Feb 2025, 10:06 AM

Table of Contents
Team India : टीम इंडिया इस समय चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई में है। टीम अपने टूर्नामेंट की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलकर करेगी। इस ICC इवेंट के लिए भारतीय टीम में एक शानदार ऑलराउंडर का चयन नहीं किया गया। इतना ही नहीं, उसे लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है।
वो भी तब जब उसने शानदार प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद भी ऑलराउंडर को लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है। ऐसे में अब इस खिलाड़ी ने बड़ा कदम उठाते हुए इंग्लैंड का रुख किया है। वह अब जल्द ही इंग्लिश धरती पर डेब्यू करने जा रहा है। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी
Team India का यह ऑलराउंडर इंग्लैंड की धरती पर डेब्यू करेगा
भारत के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर हैं। उन्होंने एक साल से भी ज्यादा समय से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। लेकिन वह घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेते रहते हैं। वह इस समय रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। लेकिन फिर भी उनके टीम इंडिया में वापसी के चांस कम हैं। ऐसे में शार्दुल ठाकुर बड़ा फैसला लेते हुए इंग्लैंड के मशहूर घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट क्रिकेट काउंटी खेलते नजर आने वाले हैं।
काउंटी खेलते नजर आएंगे शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर 2025 काउंटी चैंपियनशिप के लिए एसेक्स टीम का हिस्सा बन गए हैं। क्रिकेट क्लब ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी है। मालूम हो कि टीम इंडिया को जून में अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शार्दुल काउंटी चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया (Team India) में वापसी की कोशिश करेंगे। लेकिन शानदार प्रदर्शन के बाद चयनकर्ता उन्हें मौका देते हैं या नहीं यह आने वाले समय में पता चलेगा।
शार्दुल ठाकुर का अंतरराष्ट्रीय करियर
शार्दुल ठाकुर ने अब तक टीम इंडिया के लिए 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 129 विकेट लिए हैं और 5 अर्धशतक समेत 729 रन बनाए हैं। शार्दुल 2023 तक टीम इंडिया (Team India) के लिए अहम खिलाड़ी थे। वे 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। लेकिन इसके बाद वह दोबारा टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए।
ये भी पढ़िए: 6,6,6,6,6,6... रणजी से भारत को मिल गया दूसरा पुजारा, ठोक डाले 943 रन, 84 चौके 10 छक्कों की लगाई झड़ी
Tagged:
county championship 2025 team india Shardul Thakur