चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच मोहम्मद शमी ने रच दिया इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

Mohammed Shami: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है। 20 फरवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए कई महारिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज कर लिए हैं। ...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
mohammed shami

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है। 20 फरवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने बल्लेबाजों पर कहर बरपाया और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज कर लिए हैं। इस बीच उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया जो आज तक कोई भारतीय तेज गेंदबाज नहीं कर पाया है। तो आइए नजर डालते हैं उन कारनामों पर जो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अपने नाम किए...

मोहम्मद शमी ने मचाया धमाल 

mohammed shami 

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टीम इंडिया के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में टीम इंडिया कमाल की नजर आई। इस बीच मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कातिलाना प्रदर्शन कर टीम इंडिया के गेंदबाजी विभाग को कई गुना मजबूत बना दिया। इसी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। इस मुकाबले में उन्होंने बांग्लादेश के पांच बल्लेबाजों का विकेट झटक कई मुकाम हासिल किए। 

अपने नाम दर्ज किए कई रिकॉर्ड्स 

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व कप में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने जाहीर खान, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज जैसे खूंखार तेज गेंदबाजों को भी पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा उनके नाम आईसीसी के वनडे इवेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। इस मैच में पांच विकेट हासिल कर अपने 60 विकेट पूरे कर लिए हैं। पूर्व भारतीय गेंदबाज जाहीर खान 59 विकेट लेने में सफल रहे हैं। 

सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे 

IND vs BAN मैच में पंजा खोलकर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इस टीम के खिलाफ उन्होंने पांच पारियों में 14 विकेट हासिल की है। जबकि सचिन तेंदुलकर IND vs BAN मैच में 13 विकेट ही झटक सके थे। इसके अलावा रवींद्र जडेजा के नाम 14 विकेट दर्ज हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजित अगरकर 16 विकेट के साथ पहले पायदान पर काबिज हैं।  

यह भी पढ़ें: हार्दिक कप्तान, जायसवाल उपकप्तान, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल

यह भी पढ़ें: IPL 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहा है रोहित शर्मा का ये लाडला, खुद को साबित कर फिर से टीम इंडिया में पाना चाहता है पनाह

team india Mohammed Shami Champions trophy 2025 IND vs BAN