IPL 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहा है रोहित शर्मा का ये लाडला, खुद को साबित कर फिर से टीम इंडिया में पाना चाहता है पनाह
Published - 20 Feb 2025, 11:30 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का लाडला माने जाने वाला एक धाकड़ खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वह इस आईपीएल 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन करके वापस टीम इंडिया की जर्सी पहने की उम्मीद कर रहा है क्योंकि भारत के लिए कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में दमदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी की है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले नीतीश कुमार रेड्डी और कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा इसके ताजा उदाहरण हैं, जिन्होंने् ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का चहेता भी आईपीएल के आधार पर टीम इंडिया में वापसी के सपने देख रहा है।
BCCI बनाम ईशान किशन
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और बीसीसीआई के बीच विवाद किसी से छिपा नहीं है। 2023 के अंतिम वर्ष में साउथ अफ्रीका दौरे से पहले ईशान किशन अचानक स्वदेश लौट आए थे, इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ खेली टी20 सीरीज में नहीं चुना गया था। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी ईशान किशन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी गई थी। साथ ही तब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी सेलेक्टर्स की इस बात पर सहमति जताई थी।
उस समय ईशान ने बीसीसीआई की इस बात को अधिक गंभीरता से नहीं लिया था, जिसका खामियाजा उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होकर चुकाना पड़ा था। लेकिन इसके बाद भी ईशान को अधिक फर्क नहीं पड़ा और एक बार फिर उन्होंने घरेलू क्रिकेट नहीं खेलकर बड़ौदा में पंड्या ब्रदर्स के साथ आईपीएल की तैयारियां करने चले गए थे। हालांकि, आईपीएल 2024 में भी उनका प्रदर्शन साधारण ही रहा था। ईशान किशन इसके बाद दोबारा टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं।
कर रहे हैं आईपीएल का इंतजार
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सबसे करीबी ईशान किशन ने इस विवाद को आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया और झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट में वापसी की। हालांकि, उनका प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा है, जिसके दम पर वह टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोक सके, जिसके चलते वह अब आईपीएल 2025 का इंतजार कर रहे हैं।
इस साल ईशान किशन नई टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते दिखाई देंगे, क्योंकि उन्हें आईपीएल 2024 के बाद मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था और मेगा ऑक्शन में काव्या मारन की एसआरएच ने इस विस्फोटक बल्लेबाज को 11.25 करोड़ की मोटी कीमत देकर खरीदा था। हालांकि, देखने दिलचस्प होगा कि ईशान किशन को उनके आईपीएल 2025 के प्रदर्शन के आधार पर दोबारा टीम इंडिया में वापसी का मौका मिलता है या एक बार फिर सेलेक्टर्स इस युवा खिलाड़ी को नजरअंदाज करके अन्य विकल्प की और देखती है।
ये भी पढ़ें- हार्दिक कप्तान, जायसवाल उपकप्तान, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल
ये भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स को 9 करोड़ का चूना लगाने को तैयार ये खिलाड़ी, 1 साल से बल्ले को लग चुका है जंग
Tagged:
team india IPL 2025 ISHAN KISHAN Rohit Sharma