शिखर धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दिया ऐसा बयान, मोहम्मद शमी को नहीं आएगा पसंद, इस गेंदबाज को बताया बुमराह का असली रिप्लेसमेंट

Published - 19 Feb 2025, 03:44 AM

Shikhar Dhawan.

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का मानना है कि बुमराह की कमी इवेंट में खलेगी, लेकिन टीम में ट्रॉफी जीतने की क्षमता हैं। जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजूदगी को लेकर भले ही फैंस निराश हैं, लेकिन शिखर धवन एक युवा खिलाड़ी को लेकर उत्साहित हैं।

जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजूदगी में टीम का दारोमदार सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के कंधों पर होगा। फैंस बुमराह के इंजरी से निराश हैं। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने जसप्रीत बुमराह की कमीं खलने की बात कही है। साथ ही उनका मानना है कि टीम के एक्स फैक्टर शमी या अर्शदीप सिंह नहीं, बल्कि युवा खिलाड़ी होगा।

खलेगी बुमराह की कमीं:शिखर धवन

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आईसीसी के कॉलम में लिखा कि आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी होना बहुत अच्छा अहसास है। मुझे याद है कि जब मैंने 2013 में पहली बार इसमें खेला था, तो मुझे ये बहुत पसंद आया था और इस टूर्नामेंट को लेकर पहले से ही काफी चर्चा है। बहुत सारी अटकलें और बहुत सारी भविष्यवाणियां हैं, जो मजेदार है और मैं भारत से आगे नहीं देख सकता। मुझे उन पर पूरा भरोसा है,उनके पास एक ठोस टीम है और उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बहुत अच्छा खेला।

जसप्रीत बुमराह के बारे में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का कहना है कि 'मेरी चिंता ये है कि उन्हें ( टीम) जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी, इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनकी कमी खलेगी और मुझे लगता है कि वे इसे बहुत दृढ़ता से महसूस करेंगे। मेरे लिए, वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और उनकी सटीकता को दोहराना मुश्किल है। वो बहुत शांत स्वभाव का है और इस तरह के बड़े आईसीसी इवेंट में यह बहुत महत्वपूर्ण है'।

Shikhar Dhawan ने इस खिलाड़ी का कहा एक्स फैक्टर

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर पर बात करते हुए कहा कि 'हर्षित राणा टीम में आ गया है और मुझे लगता है कि यह वास्तव में रोमांचक है। उस पर नजर रखें, मुझे लगता है कि वो शानदार प्रदर्शन कर सकता है। मुझे उसका रवैया पसंद है, वो एक मेहनती खिलाड़ी है और उसे किसी भी चीज से डर नहीं लगता। वो चुनौतियों को स्वीकार करता है और हमने इंग्लैंड सीरीज में देखा है कि वो फॉर्म में है। मुझे यकीन है कि वो इस अवसर का लाभ उठाने की कोशिश करेगा और अगर वो ऐसा करता है, तो वह भारत के लिए एक वास्तविक एक्स-फैक्टर प्रदान कर सकता है'।

रोहित और विराट पर क्या बोले धवन

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म पर भी बात की। धवन का मानना है कि 'भारत के लिए आशावादी होने के कई कारण हैं। उनके पास बहुत संतुलित टीम है। खासकर बल्लेबाजी में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। शुभमन गिल, खास तौर पर, बहुत ही निरंतर हैं और उन्हें बड़ी भूमिका निभानी है। मुझे लगता है कि वह टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेंगे। रोहित शर्मा ने फॉर्म हासिल कर लिया है, विराट कोहली भी हैं। वो एक बेहतरीन टीम हैं और उन्हें रोकना मुश्किल होगा'।

ये भी पढ़ें - वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए चुनी जायेगी ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया! पृथ्वी-नटराजन की सालों बाद वापसी

Tagged:

shikhar dhawan jasprit bumrah champion trophy 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.