/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/18/PvACzI6pLsJLef6hmZeJ.jpg)
Team India: भारतीय टीम इस समय दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों में जुटी हुई है। कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। यह मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत फाइनल तक पहुंचा था लेकिन खिताब से दूर रह गया था।
वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने ट्रॉफी जीती थी। अब कप्तान के ऊपर जिम्मेदारी होगी कि वह भारत (Team India) को 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताए। इसी बीच भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली पांच टी20 मैच की सीरीज की 15 सदस्यीय टीम भी सामने आ चुकी है। पृथ्वी शॉ की इस सीरीज में वापसी होती दिखाई दे रही है।
सूर्या को मिल सकती है जिम्मेदारी
FTP की रिपोर्ट के अनुसार, वेस्टइंडीज को भारत का दौरा करना है, जहां दोनों देशों के बीच 5 टी20 मैच की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर टीम इंडिया (Team India) विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को कप्तान बना सकते हैं। 34 वर्षीय सूर्या के अंडर भारतीय टी20 टीम का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है।
जब से सूर्या ने भारत की कप्तानी संभाली है तब से भारत ने एक भी सीरीज को नहीं गंवाई है, जिसके बाद वह इस सीरीज में भी बतौर कप्तान टीम इंडिया का नेतृत्व करते दिखाई दे सकते हैं। सूर्या न सिर्फ कप्तानी में असरदार साबित होते हैं बल्कि उनकी बल्लेबाजी भी टीम इंडिया में महत्वपूर्ण किरदार निभाती है।
अभिषेक-अनुज को मिल सकता है मौका
भारतीय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर वेस्टइंडीज के खिलाफ युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं, जिसके बाद बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 22 वर्षीय युवा बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया जा सकता है।
यह विस्फोटक बल्लेबाज आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैदान पर धूम मचाता नजर आएगा, तो वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अनुज रावत को मौका दिया जा सकता है। यह दोनों ही खिलाड़ी टी20 के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माने जाते हैं जो किसी भी गेंदबाजी क्रम को तहस-नहस करने का दम रखते हैं।
पृथ्वी और नटराजन की हो सकती है वापसी
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच यह सीरीज सितंबर-अक्टूबर 2026 में खेली जाएगी, जिसके लिए 15 सदस्यीय टीम में भारत के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को भी मौका दिया जा सकता है। शॉ फिलहाल राष्ट्रीय और घरेलू टीम मुंबई से बाहर चल रहे हैं। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि वह तब तक शानदार कम-बैक कर सकते हैं और अपनी फिटनेस और फॉर्म को हासिल कर सकते हैं।
शॉ के अलावा टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज टी. नटराजन को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में दोबारा मौका दिया जा सकता है। 33 वर्षीय नटराजन के पास 95 टी20 मैच खेलने का अच्छा-खासा अनुभव है, जिसमें उन्होंने 104 विकेट अर्जित की है। नटराजन भारत के लिए नई और पुरानी गेंद से शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं, जिसके चलते उन्हें मौका दिया जा सकता है।
भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम
पृथ्वी शॉ, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान),वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अनुज रावत (विकेटकीपर), मुकेश चौधरी, मयंक यादव, हर्षित राणा, टी. नटराजन, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,4,4,4.... पंत की धमाकेदार बैटिंग: रणजी में 42 चौके, 9 छक्के, गेंदबाजों की धुनाई कर जड़ा तिहरा शतक