युजवेंद्र चहल से तलाक लेते ही धनश्री ने दिखाया अपना असली रंग, पोस्ट करते हुए लिखा- 'भगवान ने अच्छा किया इससे....'

Published - 21 Feb 2025, 05:23 AM

As soon as she got divorced from Yuzvendra Chahal Dhanashree showed her true colours while posting s...

आखिरकार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का तलाक हो चुका है। दोनों गुरुवार को कानूनी तौर पर अलग हो चुके हैं। तलाक के बीच भी चहल और धनश्री का सोशल मीडिया वॉर जारी है। युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर भगवान को शुक्रिया करने का पोस्ट लिखा था, जिसे धनश्री से जोड़कर देखा जा रहा था। जिसके बाद ही धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने भी अनकहे अंदाज में चहल को तीखा जवाब दिया। उन्होंने भी भगवान और उनकी कृपा पर बात करते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट किया। दोनों के पोस्ट देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अनबन के बाद हुए इस तलाक के बाद भी दोनों एक-दूसरे को सरेआम तीखी बात कहने में पीछे नहीं हटने वाले हैं।

भगवान सब कुछ आपकी भलाई के लिए करते हैं- धनश्री

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma are now divorced (1)

धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तलाक के बाद जैसे युजवेंद्र के पोस्ट का जवाब देते हुए कुछ ऐसा लिखा जिसे देख यूजी के फैंस को भी गुस्सा आ जाएगा। हालांकि इशारों इशारों में धनश्री ने अपनी दिल का जख्म बयां करते हुए लिखा कि,

“क्या ये हैरानी नहीं है किस तरह से भगवान हमारी हर चिंता और परीक्षणों को आशीर्वाद में बदल सकते हैं। क्या आप आज किसी बात को लेकर तनाव में हैं तो जान लें कि आपके पास एक विकल्प है। आप या तो चिंता करते रह सकते हैं या फिर आप सब कुछ भगवान को सौंप सकते हैं और हर चीज के लिए प्रार्थना करने का विकल्प चुन सकते हैं। यह विश्वास रखने में शक्ति है कि भगवान आपकी भलाई के लिए सभी चीजों को एक साथ कर सकते हैं।“

चहल ने अपने पोस्ट में क्या लिखा था

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma are now divorced (2)

युजवेंद्र चहल ने भी इसी तरह का क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा था कि,

"भगवान ने मुझे इतनी बार बचाया है कि मैं इसकी गिनती भी नहीं कर सकता। मैं सिर्फ कल्पना ही कर सकता हूं कि मुझे कितनी बार बचाया गया, कई बार तो मुझे पता भी नहीं चला लेकिन ईश्वर ने मुझे प्रोटेक्ट किया। भगवान का शुक्रिया हमेशा के लिए मेरे साथ रहने के लिए तब भी जब मुझे इसके बारे में कई बार पता भी नहीं होता था।"

5 साल भी चल सकी शादी

Yuzvendra Chahal Divorce

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) की शादी साल 2020 में हुई थी। लेकिन बीते काफी समय से दोनों के बीच अनबन की खबर आने लगी। धनश्री वर्मा काफी समय पहले अपने पेरेट्स के घर में शिफ्ट हो गईं थीं। दोनों के बीच विवाद की खबर भी सोशल मीडिया से ही सामने आई थी। जब दोनों ने एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। फिर चहल ने सोशल मीडिया पर तमाम इमोशनल पोस्ट किए। अब दोनों के कानूनी तौर पर अलग हो चुके हैं। तमाम रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल और धनश्री गुरुवार को कानूनी तौर पर अलग हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच मोहम्मद शमी ने रच दिया इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के बाद बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे खेलेगी टीम इंडिया, मिले नए कप्तान-उपकप्तान, इन 3 की होगी वापसी

Tagged:

Yuzvendra Chahal wife yuzvendra cahal Dhanashree Verma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.