चैंपियंस ट्रॉफी के बाद बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे खेलेगी टीम इंडिया, मिले नए कप्तान-उपकप्तान, इन 3 की होगी वापसी
Published - 20 Feb 2025, 01:16 PM

Table of Contents
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भी टीम इंडिया का शेडूयल बेहद बिजी रहने वाला है। आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से हो जाएगी। इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज इंग्लैंड जाकर खेलनी है। फिर टीम को अगस्त में बांग्लादेश (Ind Vs Ban) का दौरा भी करना है। जहां पर टीम तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में रोहित, विराट और बुमराह के साथ कई सीनियर खिलाड़ियों का आराम दिया जा सकता है। वहीं, कुछ युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह बनाने का भी मौका मिलेगा।
सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम
भारतीय टीम को इस साल लगातार क्रिकेट खेलना है। जिसके चलते कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम और कई युवा प्लेयर्स को टीम में खेलने का मौका मिलेगा। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और मोहम्मद शमी को बांग्लादेश सीरीज (Ind Vs Ban) में आराम दिया जा सकता है।
तीन वनडे और तीन टी-20 सीरीज खेलने के लिए नए कप्तान और उप-कप्तान के साथ युवा टीम को बांग्लादेश भेजा जा सकता है। इसका एक कारण ये भी माना जा सकता है कि बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज और बांग्लादेश सीरीज के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसलिए बांग्लादेश सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट देना लगभग पक्का माना जा रहा है।
टीम इंडिया को मिलेंगे नए कप्तान और उप-कप्तान
बांग्लादेश सीरीज (Ind Vs Ban) में टीम इंडिया को नए कप्तान और उप-कप्तान मिल सकते हैं। इस सीरीज की कमान ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल को दी जा सकती है। तो विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को उप-कप्तान बनाया जा सकता है। शुभमन गिल को वनडे फॉर्मेट में उप-कप्तान बनाया जा चुका है। वहीं, वो टी-20 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों में कप्तानी भी कर चुके हैं। जिसमें उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को 4 मैचों में जीत और एक में हार मिली थी।
इन 3 खिलाड़ियों की होगी वापसी
बांग्लादेश सीरीज (Ind Vs Ban) में युवा खिलाड़ियों को प्रदर्शन करने का मौका मिल सकता है। रियान पराग, तिलक वर्मा और साईं सुदर्शन काफी समय से टीम इंडिया में अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं। बांग्लादेश सीरीज में इन तीनों खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। बता दें, टीम इंडिया के लिए रियान पराग ने एक वनडे मैच में 15 रन और 9 टी-20 में 106 रन बनाए हैं। तिलक वर्मा ने टीम इंडिया के लिए 4 वनडे मैचों में 68 और 25 टी-20 मैचों में 749 रन बनाए हैं। वहीं, साईं सुदर्शन को टीम इंडिया के लिए 3 वनडे और एक टी-20 में खेलने का मौका मिला है। जहां पर उन्होंने वनडे में 127 रन बनाए हैं।
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की युवा संभावित टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़. संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, सुंदर वाशिंगटन, रवि बिश्नोई, साईं सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा
ये भी पढ़ें- करुण नायर-ईशान किशन की वापसी, वेस्टइंडीज के साथ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की इस हरकत पर भड़के नवजोत सिंह सिद्धू, LIVE कॉमेंट्री में लगा डाली फटकार
Tagged:
team india IND vs BAN Indian Criceket Team