बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की इस हरकत पर भड़के नवजोत सिंह सिद्धू, LIVE कॉमेंट्री में लगा डाली फटकार
Published - 20 Feb 2025, 12:36 PM

Table of Contents
Navjot Singh Sidhu: टीम इंडिया दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ आमने-समने है। चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने टॉस हारकर पहले गेंदबाजी की। इस दौरान भारत की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। मेन इन ब्लू ने 10 ओवर में यानी पावर प्ले के अंदर ही शुरुआती पांच विकेट चटका दिए। लेकिन शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू भारत से नाराज हैं। कमेंट्री करते हुए उन्होंने रोहित की कप्तानी वाली टीम को जमकर फटकार लगाई है। आइए जानते हैं क्या है मामला
टीम इंडिया की गलती पर भड़के Navjot Singh Sidhu
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/20/xU6QpQBFlSmOYNAlVSbk.jpg)
दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) भारत बनाम बांग्लादेश मैच के कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। इस दौरान जब भारत फील्डिंग कर रहा था तो उनकी बेहद खराब फील्ड देखने को मिली। टीम इंडिया ने कुल 3 बार मौके गंवाए। भारतीय टीम की इस सुस्त फील्डिंग ने सभी को निराश किया। कमेंट्री कर रहे सिद्धू ने भी भारत की खराब फील्डिंग पर जमकर भड़ास निकाली।
"बड़े टूर्नामेंट में ऐसा नहीं होना चाहिए"- सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu)ने कहा- टीम इंडिया द्वारा गंवाए गए मौकों से अपनी नजरें नहीं हटा सकता। फील्डिंग में जिस तरह से कैच छोड़े जा रहे हैं, वह सही नहीं है। इतने बड़े टूर्नामेंट में ऐसा नहीं होना चाहिए, फील्डिंग ही सबसे बड़ा अंतर पैदा कर सकती है
भारत ने तीन कैच छोड़े
बता दें कि जब बांग्लादेश ने 5 विकेट गंवाए तो सबसे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बेहद आसान कैच छोड़ा। उसके बाद हार्दिक पांड्या ने कवर पर एक कैच छोड़ा। उसके बाद विकेटकीपर केएल राहुल ने एक कैच छोड़ा, जिसे वह स्टंप कर सकते थे। क्योंकि बल्लेबाज क्रीज से काफी आगे निकल गया था। यही वजह थी कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu)टीम इंडिया की फील्डिंग पर भड़क गए।
खराब फील्डिंग की वजह से 6वें विकेट के लिए बड़ी साझेदारी
बता दें कि टीम इंडिया ने शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ बहुत जल्दी 5 विकेट चटका दिए थे। लेकिन खराब फील्डिंग की वजह से तौहीद ह्रदय और जैकर अली के बीच 6वें विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी हुई। मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 7 विकेट के नुकसान पर 212 रन बना लिए हैं। हृदय शतक के करीब हैं और भारत को तीन विकेट की तलाश है
ये भी पढ़िए : साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए भारत की टीम फिक्स! 15 सदस्यीय दल में 5 तगड़े ओपनर्स शामिल
Tagged:
team india IND vs BAN Champions trophy 2025 Navjot Singh Sidhu