आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है, लेकिन तमाम खिलाड़ी इंजरी से परेशान हैं। ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) भी टखने में लगी चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी की हिस्सा बनने से चूक गए हैं। इसके बाद से उनके आईपीएल 2025 से बाहर होने की खबरें भी तेजी से सुर्खियों में है। इसी बीच अब खुद पैट कमिंस (Pat Cummins) ने इस पर इशारो इशारो में अपनी प्रतिक्रिया दे दी है, जिस पर टीम की मालिकन काव्या मारन को भी यकीन नहीं होगा....
कमिंस ने बताया करेंगे IPL में वापसी न नहीं?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/21/fcT14VyDbFUv52P7ygrK.png)
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins), बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टखने में चोट की वजह से इंजर्ड हो गए थे। जिसके चलते वो श्रीलंका सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा भी नहीं बन सके थे। लेकिन अब पैट कमिंस ने क्रिकेट डॉट कॉम एयू को बताया है कि वो आईपीएल 2025 में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। पैट कमिंस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
'टखने में सुधार होना शुरू हो गया है। ये अजीब है। ये हैमस्ट्रिंग की तरह नहीं है जहां आपको (ठीक होने के लिए) 6 वीक लगते हैं। इसके लिए आराम की आवश्यकता होती है। इसलिए हमारे पास पाकिस्तान के लिए समय ही नहीं बचा। चोट नई नहीं है या ऐसा मुद्दा नहीं है जो उन्हें लंबे समय तक प्रभावित करेगा। ये उनमें से एक है जिसे आपको प्रबंधित करना है'।
अगले हफ्ते से शुरु करेंगे गेंदबाजी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/21/tfZytlqw3w6HS23g7ANV.png)
पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बताया है कि उन्होंने दौड़ना शुरु कर दिया है। साथ ही कहा कि,
'टी20 में गेंदबाजी चार ओवर की होती है। इसलिए शारीरिक रूप से ये विश्व टेस्ट चैंपियंनशिप फाइनल और उसके बाद टेस्ट मैचों के लिए काफी अच्छी तैयारी है। यही उद्देश्य है कि अगले सप्ताह या उसके बाद गेंदबाजी शुरू करना, तैयारी करना और आईपीएल के लिए सही होना चाहिए'।
बीते साल SRH को पहुंचाया था फाइनल में
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/21/CJJvmkxarVSCGSMGL9tj.png)
पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 के फाइनल तक पहुंची थी। लेकिन फाइनल में श्रेयस अय्यर की सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 57 गेंदें बाकी रहते ही 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। साल 2016 के बाद से टीम को ट्रॉफी जीतने का इंतजार है। पैट कमिंस ने आईपीएल में अब तक 58 मैच में 63 विकेट अपने नाम किए हैं। साथ ही 3 हाफ सेंचुरी के साथ 515 रन भी बनाए हैं। आईपीएल 2024 में उन्होंने 16 मैचों में 9.27 की इकोनॉमी से 18 विकेट अपने नाम किए थे।
ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल से तलाक लेते ही धनश्री ने दिखाया अपना असली रंग, पोस्ट करते हुए लिखा- 'भगवान ने अच्छा किया इससे....'
ये भी पढे़ं- चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच मोहम्मद शमी ने रच दिया इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज