IPL 2025 में लगी इस अनसोल्ड खिलाड़ी की लॉटरी, अब 1 मैच खेलने के लेगा 1.3 करोड़

Published - 20 May 2025, 08:39 PM

IPL 2025 में लगी इस अनसोल्ड खिलाड़ी की लॉटरी, अब 1 मैच खेलने के लेगा 1.3 करोड़
IPL 2025 में लगी इस अनसोल्ड खिलाड़ी की लॉटरी, अब 1 मैच खेलने के लेगा 1.3 करोड़

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन के बीच जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमाला हुआ था. जिसमें 26 पर्यटकों की मारे गए. जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बन गई थी. इस दौरान आईपीएल को 1 सप्ताह के रोकना पड़ गया था. इस बीच कई विदेश खिलाड़ी अपने घर लौट गए और आईपीएल दोबारा शुरु होने पर भारत नहीं आए.

वहीं इस बीच फ्रेंचाइडिया रिप्लेसमेंट के रूप में खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेला. अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी किस्मत चमक गई है. इस टीम ने सिर्फ 2 मैचों के लिए 5 करोड़ 25 लाख रुपये की फीस दी है. चलिए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में..

IPL 2025 में अनसोल्ड रहे इस खिलाड़ी को मिलेंगे 5 करोड़ 25 लाख

IPL 2025 में अनसोल्ड रहे इस खिलाड़ी को मिलेंगे 5 करोड़ 25 लाख
IPL 2025 में अनसोल्ड रहे इस खिलाड़ी को मिलेंगे 5 करोड़ 25 लाख

मुंबई इडिंयंस ने दोबारा आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरु होने पर अपने स्क्वाड में बड़ा फेरबदल किया है. फ्रेंचाइजी ने 3 प्लेयर्स को अपने साथ जोड़ा है. क्योंकि, मुंबई की टीम प्लेऑफ की दौड़ में बने हुए. जिसकी वजह से नीता अंबानी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.बता दें कि कई विदेशी खिलाड़ी अपने घर चले गए थे.

वहीं मुंबई ने विदेशी खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को अपने साथ जोड़ लिया है. उन्हें टीम में शामिल करने के लिए 5.25 करोड़ रूपये की भारी भरकम रकम खर्च की गई है. जबकि मेगा ऑक्शन में खरीदने के लिए जॉनी बेयरस्टो को किसी टीम ने खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी और वो अनसोल्ड रहे थे.

जॉनी बेयरस्टो को खेलने होंगे प्लेऑफ मैच भी

मुंबई इंडियंस ने इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को अपने साथ जोड़ लिया है. बता दें कि मुंबई की टीम को लीग मैच में अभी 2 मैच खेलने हैं. अगर, मुंबई की टीम दिल्ली को हराने के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेती है तो जॉनी बेयरस्टो को प्लेऑफ के मैच भी मुंबई के लिए खेलने होंगे.

आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे जॉनी बेयरस्टो के पास सुनहरा मौका होका कि वो आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बचे हुए मैचों में खुद को साबित करे ताकि 19वें सीजन में उन्हें कोई फ्रेंचाइजी नजरअंदाज ना कर सके.

इंग्लिश खिलाड़ी का IPL में कुछ ऐसा रहा करियर

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के आईपीएल करियर की बात करे तो जॉनी बेयरस्टो ने 50 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 35 की औसत से 1589 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 2 शतक और 9 अर्धशतक भी देखने को मिले.

बता दें कि जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने साल 2019 में आईपीएल में कदम रखा ता. जिसके बाद उन्होंने साल 2022 तक निरंतर मैच खेले. लेकिन. उन्होंने साल 2023 का सीजन मिस किया. वहीं इस 18वें सीजन में अचानक उन्हें शामिल कर लिया गया है.

यह भी पढ़े : IPL 2025 के बाद Sanju Samson का कटेगा टीम इंडिया से पता? 1021 दिन बाद वापसी कर रहा यह खतरनाक प्लेयर

Tagged:

Mumbai Indians Jonny Bairstow IPL 2025