IPL 2025 के बाद Sanju Samson का कटेगा टीम इंडिया से पता? 1021 दिन बाद वापसी कर रहा यह खतरनाक प्लेयर

Published - 20 May 2025, 07:10 PM

kl rahul ,  sanju samson , team india , ind vs ban

Sanju Samson: आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। यह सीरीज अगस्त में होने वाली है। इस सीरीज में संजू सैमसन को टीम में प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह किसी सीनियर खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।

इसकी वजह यह है कि पिछले आईपीएल में इंग्लैंड के खिलाफ संजू की टी20 सीरीज कुछ खास नहीं रही थी। वही दिगज खिलाड़ी ने आईपीएल में अच्छा खेल दिखाया है, जिसकी वजह से उनकी वापसी की चर्चा हो रही है। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी

टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं Sanju Samson

Asia Cup 2025 Gautam Gambhir Will Drop Rishabh Pant From Team India And Give Opportunity To KL Rahul And Sanju Samson As Wicketkeepers 1

दरअसल दिल्ली कैपिटल्स के लिए तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ ओपनिंग करने का मौका मिला। जैक फ्रेजर मैकगर्क की गैरमौजूदगी में राहुल ने पारी की शुरुआत की और गुजरात के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा। उनके बल्ले से 112 रन निकले। ये 65 गेंदों में आए। इतना ही नहीं, इससे पहले उन्होंने ओपनिंग करते हुए 90 रनों की पारी भी खेली थी। यही एकमात्र वजह है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है।

केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी

आपको बता दें कि टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 टीम में जगह मिल सकती है। क्योंकि उनका प्रदर्शन काफी अच्छा है। उन्होंने अब तक 11 मैचों में 61.63 की औसत से 493 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन में एक शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। सबसे खास बात ये है कि राहुल ने आईपीएल 2025 में 148 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।

अगर वो टीम इंडिया में वापसी करते हैं तो ओपनिंग करेंगे। फिलहाल संजू सैमसन (Sanju Samson) ओपनिंग में विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।अगर राहुल डब्ल्यूपीएस टीम में यही भूमिका निभाते हैं तो वो इसे निभा सकते हैं। मालूम हो कि राहुल विकेटकीपर भी हैं।

1021 दिन बाद राहुल की वापसी

अगर हम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में संजू सैमसन (Sanju Samson) के रनों पर नजर डालें, जो आईपीएल से पहले भारत की आखिरी सीरीज थी। उसमें उन्होंने अपनी पांच पारियों में 26, 5, 3, 1 और 16 रन बनाए थे। अगर केएल राहुल की वापसी की बात करें तो भारत के लिए आखिरी टी20 मैच 2022 टी20 वर्ल्ड कप में खेला था।

राहुल टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 5 रन पर आउट हो गए थे। अगर राहुल बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में वापसी करते हैं तो वह 1,021 दिन बाद भारत के लिए कोई टी20 मैच खेलेंगे। राहुल ने अब तक 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2 शतक और 22 अर्धशतक की मदद से 2,265 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़िए : केएल राहुल की चमकी किस्मत, IPL 2025 में जबरदस्त बैटिंग देख गौतम गंभीर देने वाले हैं बड़ा मौका!

Tagged:

team india kl rahul Sanju Samson IND vs BAN