MI vs DC: 1 जगह 2 दावेदार, दिल्ली-मुंबई में कौन तोड़ेगा प्लेऑफ़ की दीवार, एक क्लिक में जानिए सब कुछ
Published - 20 May 2025, 08:07 PM | Updated - 20 May 2025, 08:24 PM

Table of Contents
आईपीएल 2025 प्लेऑफ़ के चौथे स्थान पर कब्जा करने के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) बुधवार को एक-दूसरे से भिड़ने वाली है। मुंबई के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना होगा, जहां जी हासिल कर एमाई और डीसी प्लेऑफ़ की रेस में आगे बढ़ना चाहेगी। ऐसे में अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या की टीम जीत के लिए अपनी सब कुछ झोंकती नजर आएगी। लेकिन उससे पहले आइए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड से लेकर मौसम-पिच की स्थिति तक की सारी जानकारी जान लें...
MI vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के लिए होगी अहम लड़ाई

आईपीएल 2025 प्लेऑफ में उपलब्ध एकमात्र स्थान के लिए चुनौती पेश कर रही मुंबई इंडियंस (एमआई) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने आने वाली है। जब दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी तो उनकी नजरें इस मैच को जीतकर अपना दावा मजबूत करने पर टिकी होंगी। हालांकि, अक्षर पटेल के लिए यह करो या मरो वाली स्थिति होगी। अगर दिल्ली कैपिटल्स यह मैच जीतने में नाकाम रहती है तो प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी बची उम्मीदें भी खत्म हो जाएंगी।
दूसरी ओर, हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियन नॉकआउट राउंड के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। दरअसल, इस समय डीसी 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है। यह मैच जीतकर वह चौथे पायदान पर कब्जा कर लेगी। मगर प्लेऑफ़ में सीट पक्की करने के लिए उसे अपना आखिरी मैच भी जीतना होगा। अगर दिल्ली अपने आखिरी दोनों मैच जीत लेती है तो फिर मुंबई को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा।
MI vs DC: हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2025 की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही।अपने पहले पांच मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज करने के बाद उन्हें कुछ समय तक अंक तालिका में सबसे नीचे रहना पड़ा। हालांकि, इसके बाद हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने धमाकेदार वापसी की और अभी पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बैठी हुई है।
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि MI vs DC मैच में मुंबई दिल्ली पर हावी हो सकती है। वहीं, अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो डीसी के खिलाफ एमआई का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 36 मैचों में से मुंबई ने 20 में जीत हासिल की है। जबकि दिल्ली 16 मैच ही अपने नाम कर सकी।
MI vs DC: इन खिलाड़ियों की जंग बनाएगी मैच को रोमांचक
केएल राहुल बनाम जसप्रीत बुमराह
गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक जड़कर मुंबई इंडियंस का सामना करने वाले केएल राहुल एक बार फिर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करना चाहेंगे। मुंबई की बैटिंग फ़्रेंडली पिच पर गेंदबाजों के लिए उन्हें रन बनाने से रोकना मुश्किल साबित हो सकता है। हालांकि, एमआई के खूंखार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह केएल राहुल को जल्दी पवेलीयन वापिस भेज टीम की मुश्किलों को कम करना चाहेंगे।
सूर्यकुमार यादव बनाम कुलदीप यादव
MI vs DC मैच में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है। आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से दिल्ली के गेंदबाजों पर हावी होना चाहेंगे। वहीं, दूसरी ओर, कुलदीप यादव का उन्हें पवेलीयन का रास्ता दिखाने का होगा।
MI vs DC: पिच-वेदर रिपोर्ट
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में टक्कर होगी। इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है। मैदान पर उछाल होने की वजह से खिलाड़ियों के लिए शानदार शॉट्स खेलना आसान हो जाता है। इसके अलावा तेज गेंदबाजों के पास अच्छी लेंथ से सफलता हासिल करने का मौका होता है।
हालांकि, स्पिनर्स को यहां कुछ खास मदद नहीं मिलती है। वहीं, बात की जाए मौसम की तो बारिश खेल का मजा किरकिरा कर सकती है। Accuweather.com के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को मुंबई में बारिश होने की 70 फीसदी संभावना है।
MI vs DC: मुंबई-दिल्ली की संभावित प्लेइंग-XI
एमआई: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा
डीसी: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिज़वी, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुस्तफिजुर रहमान, दुष्मंथा चमीरा
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-XI
यह भी पढ़ें: MI vs DC: मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-XI