23 फरवरी को पाकिस्तान के इन 3 खिलाड़ियों से टीम इंडिया को रहना होगा बचकर, 2 घंटे में खत्म कर सकते हैं 50 ओवर का मैच
Published - 14 Feb 2025, 10:54 AM

IND vs PAK: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में एक सप्ताह से भी कम समय बचा है। सभी टीमें 19 फरवरी से टूर्नामेंट के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी। पहला मैच कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। जबकि भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला 23 फरवरी 2025 को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। लेकिन इससे पहले ही मैच के नतीजे को लेकर फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई। इस भिड़ंत में तीन पाकिस्तानी खिलाड़ी रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए काल साबित हो सकते हैं। अगर भारतीय टीम को IND vs PAK मैच जीतना है तो उसे इन तीन खिलाड़ियों का तोड़ निकालना होगा। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये 3 खिलाड़ी जिनसे टीम इंडिया को बचकर रहना होगा…
IND vs PAK मैच में पाकिस्तान के इन 3 खिलाड़ियों से टीम इंडिया को रहना होगा बचकर
फखर जमान
34 वर्षीय बल्लेबाज फखर जमान का नाम इस लिस्ट में सबसे टॉप पर है। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उनके विस्फोटक शतक को कोई भी भारतीय प्रशंसक नहीं भूल पाया होगा। उस साल 18 जून को ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में फखर जमान ने तूफ़ानी शतक जड़ टीम इंडिया की हार की स्क्रिप्ट लिख दी थी। उनकी इस पारी की वजह से भारत के ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया था। 23 फरवरी को होने वाले IND vs PAK मैच में वह रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए खतरा बन सकते हैं। अगर फखर जमान पिच पर टिक गए, तो अकेले दम पर ही पाकिस्तान को बड़े स्कोर तक पहुंचा सकते हैं।
मोहम्मद रिजवान
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज होंगे। उनके पास ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रन बनाने की काबिलियत है। उनका यह प्रदर्शन भारतीय गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन सकती है। स्पिनर्स के खिलाफ मोहम्मद रिजवान का बल्ला जमकर गरजता है। ऐसे में टीम इंडिया के स्पिनर्स को IND vs PAK मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाना होगा। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उन्होंने 79 रनों की धमाकेदार पारी खेल भारत की हार की कहानी लिख डाली थी।
नसीम शाह
इस सूची में अंतिम नाम नसीम शाह का है, जिनके पास गति और स्विंग का घातक संयोजन है। अपनी इस गेंदबाजी के मिश्रण से उन्होंने पाकिस्तान टीम को कई अहम जीत दिलाई है। IND vs PAK मैच में वह भारत के लिए भी काल साबित हो सकते हैं। अपनी बाउंसर और यॉर्कर गेंदों से नसीम शाह टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकते हैं। इसलिए भारत को 23 फरवरी को होने वाली भिड़ंत में उनसे सावधान रहना होगा।