भारत के साथ पाकिस्तान ने इतिहास रच ODI में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित शर्मा के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बजाई खतरे की घंटी
Published - 13 Feb 2025, 06:18 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने 14 साल बाद इंग्लैंड को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया। एक तरफ भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में इतिहास रच दिया। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने भी अपने घर में एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, जिसे देखकर आईसीसी इवेंट से पहले भारतीय कप्तान हैरान हो सकते हैं। अब सबसे पहले उन्हें बता दें कि पाकिस्तान का रिकॉर्ड क्या है...?
Rohit Sharma की टीम के लिए पाकिस्तान ने खतरे की घंटी बजा दी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/13/noqmZq3zIcPhX6DF1UTq.png)
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय सीरीज चल रही है, जिसमें शुरुआती मैच जीतकर कीवी टीम पहले ही सीरीज के फाइनल में पहुंच चुकी है। इसी दिन साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ, जिसमें मेजबान ने शानदार जीत दर्ज की है। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। उन्होंने न सिर्फ मैच जीता, बल्कि अपने शानदार प्रदर्शन से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही 8 टीमों को भी चौंका दिया।
पाकिस्तान ने वनडे में किया सफल रन चेज
पाकिस्तान ने वनडे इतिहास में अपना सर्वोच्च स्कोर 353 रन आसानी से हासिल कर लिया। यह पाकिस्तान का साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला सफल 350+ टारगेट है, जिसे मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली टीम ने हासिल किया है। इससे पहले 2022 में लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 349 रन का टारगेट हासिल किया था, जो इससे पहले वनडे में उनका सबसे बड़ा टारगेट था।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सफल रन चेज के बाद कोई भी पाकिस्तान को हल्के में नहीं लेना चाहेगा। खासकर घरेलू हालात में पाक काफी अच्छा खेल रहा है। भारत और पाकिस्तान की बात करें तो यह मैच 23 फरवरी को होगा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की टीम दुबई में मोहम्मद रिजवान की टीम से भिड़ेगी। रिजवान की टीम का मौजूदा फॉर्म काफी अच्छा है।
रिजवान और सलमान ने खेली शतकीय पारी
अगर पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका मैच की बात करें तो मेहमान टीम ने 353 रन का टारगेट दिया था। जवाब में पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा के शतकों की बदौलत विशाल लक्ष्य हासिल कर लिया। इन दोनों खिलाड़ियों के सामने साउथ अफ्रीकी गेंदबाज टिक नहीं पाए और पाकिस्तान ने विशाल लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। रिजवान ने नाबाद 122 रन बनाए। सलमान ने 134 रनों की तूफानी पारी खेली
ये भी पढ़िए: साउथ अफ्रीका के साथ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! गिल कप्तान-हार्दिक उपकप्तान
Tagged:
IND vs PAK Pakistan Cricket Team Champions trophy 2025 Rohit Sharma