इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए किया नई 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान, भारत से हार के बाद किये ये बड़े बदलाव
Published - 13 Feb 2025, 06:11 AM

Table of Contents
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 मार्च से होगी। मिनी वर्ल्ड कप के नाम से मशहूर इस आईसीसी टूर्नामेंट में दुनिया की 8 बड़ी टीमें चमचमाती ट्रॉफी के लिए भिड़ती दिखाई देंगी, जिसके लिए सभी देशों ने अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं, इंग्लैंड ने भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए नई 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इस टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। भारत से वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कई कड़े कदम उठाए हैं।
बटलर संभालेंगे कमान
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लिश टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को सौंपी है। बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड को भारत में टी20आई सीरीज और वनडे सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। भारत में खेली व्हाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड को 8 में से 7 मुकाबलों में हार का स्वाद चखना पड़ा तो एक मैच वह जीतने में सफल रही थी। हालांकि, इसके बावजूद इंग्लिश टीम मुख्य चयनकर्ता ल्यूक राइट ने एक बार फिर जोस बटलर पर भरोसा जताया है और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का खिताब जीतने की अहम जिम्मेदारी उनके कंधों पर सौंपी है।
टीम में किया एक बदलाव
इंग्लैंड ने 22 दिसंबर 2024 को ही अपनी टीम प्रोविजनल टीम घोषित कर दी थी, लेकिन 11 फरवरी को उन्होंने अपनी फाइनल 15 सदस्यीय टीम आईसीसी को भेज दी है। प्रोविजनल और फाइनल स्क्वाड में एक बदलाव किया गया है। प्रोविजनल स्क्वाड में शामिल जैकब बेथल नागपुर वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें बाईं हैमस्ट्रिंग में इंजरी हुई थी, जिसके चलते वह कटक का वनडे नहीं खेल सके थे और अब वह आईसीसी टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) से भी पूरी तरह से बाहर हो गए हैं।
मुख्य चयनकर्ता ल्यूक राइट ने बेथल के स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम बैंटन को 15 सदस्यीय दल में शामिल किया है। टॉम बैंटन का प्रदर्शन यूएई में इंटरनेशनल लीग टी20 लीग में खेली 11 पारियों में 54.77 की जबरदस्त औसत से 493 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक शामिल थे। उनके इस प्रदर्शन के आधार पर चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल किया गया है।
Champions Trophy 2025 के लिए इंग्लैंड की नई 15 सदस्यीय टीम
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।
बाहर हुआ खिलाड़ी:- जैकब बेथेल
रिप्लेसमेंट खिलाड़ी:- ल्यूक राइट
ये भी पढ़ें- RCB ने किया नए कप्तान का ऐलान, विराट या क्रुणाल नहीं बल्कि इस 31 साल के खिलाड़ी को बनाया IPL 2025 में नया कप्तान
ये भी पढ़ें- पंत या केएल राहुल? चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किस विकेटकीपर को मिलेगा मौका, गौतम गंभीर ने खुद किया नाम का खुलासा
Tagged:
jos butller Champions trophy 2025 England Cricket Team