RCB ने किया नए कप्तान का ऐलान, विराट या क्रुणाल नहीं बल्कि इस 31 साल के खिलाड़ी को बनाया IPL 2025 में नया कप्तान
Published - 13 Feb 2025, 04:40 AM | Updated - 13 Feb 2025, 04:41 AM

Table of Contents
RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 21 मार्च से होने की उम्मीद जताई जा रही है। फैंस इस लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इसमें दुनिया के कई धुरंधर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर नजर आएंगे। लेकिन फैंस इस लीग से अधिक एक और चीज का इंतजार कर रहे हैं वह है कि इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का कप्तान कौन होगा? आईपीएल मेगा ऑक्शन के बाद आरसीबी (RCB) ने नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि विराट कोहली दोबारा इस टीम के कप्तान बन सकते हैं, लेकिन अब खुलासा होगा गया है कि विराट कोहली या क्रुणाल पंड्या नहीं बल्कि 31 साल के युवा बल्लेबाज को इस टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी!
विराट कोहली इस सीजन आरसीबी की कप्तानी नहीं करेंगे, जबकि क्रुणाल पंड्या को भी आरसीबी (RCB) कप्तान के तौर पर नहीं देख रही है, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को आरसीबी का कप्तान बनाया जा सकता है। पाटीदार 2021 से इस टीम का अहम हिस्सा हैं और उन्हें इस मेगा ऑक्शन से पहले 11 करोड़ में रिटेन किया था। यही से अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं कि इस बार रजत पाटीदार ही इस टीम के कप्तान होंगे। इससे पहले विराट कोहली से भी आरबीसी (RCB) टीम प्रबंधन ने कप्तानी के बारे में पूछा था लेकिन विराट कोहली ने दोबारा कप्तानी करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी, जबकि भारतीय खिलाड़ियों से भी कप्तान को लेकर बातचीत की गई थी।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में की थी कप्तानी
इससे पहले रजत पाटीदार ने मध्य प्रदेश के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कप्तानी संभाली थी, जिसमें उनका प्रदर्शन बेहद जबरदस्त रहा था। पाटीदार की कप्तानी में MP ने फाइनल का सफर तय किया था और उपविजेता रही थी, जिसके बाद वह कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, कप्तानी की दौड़ में क्रुणाल पंड्या भी शामिल हैं, जिन्होंने बड़ौदा के लिए घरेलू क्रिकेट में कप्तानी संभाली है। बता दें कि आरसीबी (RCB) के नए कप्तान का ऐलान आज (13 फरवरी) 11:30 बजे स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल ने खा लिया इस खूंखार खिलाड़ी का करियर, अब चाहकर भी वनडे में वापसी
ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के साथ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! गिल कप्तान-हार्दिक उपकप्तान
Tagged:
Rajat Patidar RCB Virat Kohli IPL 2025