टीम इंडिया में कदर ना होने पर गुस्साया ये भारतीय खिलाड़ी, न्यूजीलैंड पहुंच वहीं से इंटरनेशनल डेब्यू कर चौंकाया

Published - 12 Feb 2025, 11:54 AM

Indian ,  Ish Sodhi , New Zealand, New Zealand cricket team

Team India: घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए हैं। इसका ताजा उदाहरण शेल्डर जैक्सन के रूप में देखा जा सकता है, जिन्होंने सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा खेला। लेकिन वह कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए। जैक्सन की तरह ही एक और भारतीय खिलाड़ी है जिसे मौका नहीं मिला। ऐसे में मौका न मिलने के बाद इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी

न्यूजीलैंड से क्रिकेट खेलता है यह भारतीय मूल का खिलाड़ी

T20 World Cup 2021: भारतीय मूल के Ish Sodhi से कहा हिंदी में जवाब देने के लिए, तो दिया ये मजेदार जवाब

टीम इंडिया (Team India) में मौका ना मिलने पर कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत छोड़ दूसरे देशों से खेल रहे हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड (New Zealand) टीम में युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र हैं, जो भारत के बेंगलुरु से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बहुत बड़े फैन थे। इसलिए उन्होंने अपने बेटे का नाम रचिन रखा। खास बात यह है कि कीवी टीम का यह अकेला खिलाड़ी नहीं है जो भारतीय मूल का है। बल्कि लेग स्पिनर ईश सोढ़ी भी शामिल हैं, जो भारतीय मूल के कीवी खिलाड़ी हैं।

ईश सोढ़ी भारत से रखते हैं ताल्लुक

आपको बता दें कि ईश सोढ़ी का जन्म 31 अक्टूबर 1992 को लुधियाना, पंजाब में हुआ था। उनका पूरा नाम इंदरबीर सिंह सोढ़ी है। उनके दादा-दादी दोनों ही लाहौर पाकिस्तान के रहने वाले थे, जो 1947 में बंटवारे के बाद भारत आकर बस गए थे। इसके बाद जब ईश 4 साल के थे, तब उनके माता-पिता न्यूजीलैंड (New Zealand) के साउथ ऑकलैंड में बस गए। ईश का जन्म भी यहीं हुआ था। भारत से भले ही वो ताल्लुक रखते हैं लेकिन टीम इंडिया (Team India) से उनका दूर-दूर से कोई लेना देना नहीं रहा है।

ईश सोढ़ी का क्रिकेट में सफर

ईश सोढ़ी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत साल 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से की थी। उन्होंने साल 2014 में टी20 इंटरनेशनल और साल 2015 में वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए 21 टेस्ट, 54 वनडे और 119 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 58, 64 और 138 विकेट लिए हैं। उन्होंने आईपीएल में 8 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़िए: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई जाने के लायक ही नहीं थे ये 2 खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की जिद पर 13 फरवरी को भरेंगे उड़ान

Tagged:

team india New Zealand cricket team Ish Sodhi
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.