ब्रेकिंग: RCB ने फाइनली किया नए कप्तान का ऐलान, विराट नहीं बल्कि रजत पाटीदार को सौंपी IPL 2025 में टीम की कमान
Published - 13 Feb 2025, 06:34 AM | Updated - 13 Feb 2025, 06:36 AM

Rajat Patidar: आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी (RCB) ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है। मेगा ऑक्शन शुरू होने से पहले इस फ्रेंचाइजी ने अपने नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया था और उन्हें मेगा नीलामी में भी रिटेन नहीं किया था, जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि इस बार विराट कोहली आरसीबी के दोबारा कप्तान बन सकते हैं।
हालांकि, आरसीबी टीम प्रबंधन ने विराट कोहली को दोबारा कप्तानी सौंपने की पेशकश की थी, लेकिन विराट कोहली ने कप्तान बनने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। वहीं, अब आरसीबी का नया कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को बनाया गया है। हालांकि, कप्तानी की दौड़ में क्रुणाल पंड्या भी शामिल थे, लेकिन आरसीबी ने इस सीजन खिताब जीतने की जिम्मेदारी पाटीदार के कंधों पर सौंपी है।
रजत पाटीदार बने आरीसीबी के नए कप्तान
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले आरसीबी ने अपने नए कप्तान के नाम की घोषणा कर दी है। फैंस आरसीबी के नए कप्तान का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे, जिसका इंतजार अब समाप्त हो चुका है। इस साल आरसीबी का नया कप्तान रजत पाटीदार को बनाया गया है। वह साल 2021 से इस टीम के साथ जुड़े हुए थे और काफी दमदार प्रदर्शन भी कर रहे थे। 31 वर्षीय पाटीदार को आरसीबी टीम प्रबंधन ने मेगा ऑक्शन 2025 से पहले 11 करोड़ में रिटेन किया था, जिसके बाद यह तय हो गया था कि इस साल रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ही आरसीबी के नए कप्तान होंगे।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में की थी कप्तानी
आरसीबी के नए नवेले कप्तान रजत पाटीदार इससे पहले मध्य प्रदेश के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कप्तानी संभाल चुके हैं। पाटीदार की कप्तानी में मध्य प्रदेश ने फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई थी। हालांकि, उस दौरान उनकी कप्तानी की काफी सराहना भी की गई थी, जिसके बाद रजत पाटीदार को आरसीबी का नया कप्तान नियुक्त किया गया है।
पाटीदार के नेतृत्व में आरसीबी का प्रदर्शन कैसा होता है यह तो आईपीएल शुरू होने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन दिग्गजों का मानना है कि पाटीदार (Rajat Patidar) आरसीबी के खिताब के सूखे को इस साल खत्म कर सकते हैं।
Tagged:
Rajat Patidar RCB news RCB IPL 2025