"अब बस आराम...", सूर्यकुमार यादव ने IPL 2025 प्लेऑफ से पहले ही रिटायरमेंट को लेकर कर दिया पोस्ट, फैंस के बीच मचा बवाल
Published - 29 May 2025, 11:17 AM | Updated - 29 May 2025, 11:49 AM

Table of Contents
Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इन दिनों उनका बल्ला आईपीएल में आग उगल रहा है. सूर्या ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन 14 मैचों में 600 से अधिक रन बना लिए हैं.
मुबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम किरादार अदा किया है. अब उनकी नजरें टीम को एलिमिनेटर मैच में जिताने पर लगी हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने रिटायरमेंट को लेकर एक भावुक पोस्ट किया है. उनकी ये पोस्ट देखते ही देखने वायरल हो गई और फैंस का लाइक्स और कमेंट का तांता लग गया.
Suryakumar Yadav ने रिटायरमेंट को लेकर दी बड़ी जानकारी

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अभी 34 साल के है. उनके पास अभी काफी समय है. यादव अभी कम से कम भारत के लिए 5 साल खेल सकते हैं. लेकिन, अब आप सोच रहे होंगे कि उन्होंने फिर रिटायरमेंट को लेकर पोस्ट क्यों किया? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उनके पिता अशोक कुमार यादव हाल ही में अपने पेशेवर जिंदगी से रिटायर हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनके पिता भाभा परमाणु असुसंधार केंद्क में एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. वहीं भारतीय खिलाड़ी ने अपने पिता रिटायरमेंट की जानकारी फैंस के बीच सांझा की है.
पोस्ट कर Suryakumar Yadav ने जीत लिया दिल
देखिए रिटायरमेंट को रिटायरमेंट ही होती है या वो किसी क्रिकेटर की है, या कोई व्यक्ति पेशेवर जिंदगी से रिटायरमेंट हुआ है. यह पल हर किसी के लिए यादगार और भावुक कर देने वाला होता है. भारतीय खिलाड़ी SKY भी अपने पिता के रिटायरमेंट पर काफी भावुक हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है. जिसमें उनके पिता समेत घर के करीबी रिश्तेदार नजर आए. लेकिन, यादव ने भावुक पोस्ट लिखर हर किसी का दिल जीत लिया. उन्होंने इस्ट्राग्राम पर लिखा,,
'''मेरे पहले और हमेशा के हीरो, रोल मॉडल, जीवन की मार्गदर्शिका और मार्गदर्शक रहे. आपके लिए एक महत्वपूर्ण पारी समाप्त हो गई है और आपने हमेशा हर भूमिका के साथ पार्क से बाहर हिट किया है. क साधारण आदमी जिसने हमें एक असाधारण जीवन देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आइए आज हम आपको बताएं कि हम आप पर और आपकी उपलब्धियों पर कितना गर्व करते हैं . गली पारी के लिए तैयार होने का समय है, पिताजी, थोड़ा आराम से...''
सुनील शेट्टी से लेकर तमाम बड़ी हस्तियों ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
पिता के रिटायरमेंट पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का पोस्ट फैंस को काफी पसंद आया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में वो सब कुछ बता दिया जो एक पिता अपने बच्चें को सफल और मार्गर्शन देने के लिए पूरी जीवन को खफा देता है. उनकी इस पोस्ट पर फैंस नहीं हर क्षेत्र से तमाम बड़ी हस्तियों के रिक्शन सामने आए.
बॉलवुड के मशहूर कलाकार और केएल राहुल के ससुर सुनील शेट्टी ने अपना रिएक्शन देते हुए दिल वाली इमोजी शेयर की. उनकी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने भावुक इमोजी लगाई तो वहीं रणवीर सिंह, खलील अहमद,नमन ओझा, हरभजन सिंह, रिंकू सिंह जैसे सितारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं Suryakumar Yadav
आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में ऑरेंज कैप की रेस में सूर्या का नाम शामिल है.उनका बल्ला आग उगल रहा है. यादव ने तुफानी बल्लेबाजी करते हुए 14 मैचों में 71.11 की औसत से 640 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक भी देखने को मिले. इसी के साथ वो ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं और तीसरे पायदान पर मौजूद है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़े : Priyansh Arya के प्रदर्शन से यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज हुआ हक्का-बक्का, बताया IPL 2025 सीजन की सबसे बड़ी खोज