MI vs SRH Preview: टॉप-4 में जाने की जंग में जरूरी 2 अंक, कौन मारेगा बाजी किसके हाथ रह जाएंगे खाली, जानिए सब कुछ

Published - 16 Apr 2025, 11:58 AM

MI vs SRH

MI vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का कारवां एक बार फिर वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम पहुंचने वाला है। वीरवार को हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। दोनों टीमें अपने पिछले मैच जीतने के बाद एक दूसरे से भिड़ेंगी। ऐसे में एसआरएच और एमआई का मकसद इस मैच पर कब्जा कर अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखने का होगा। ऐसे में दोनों तिमिन के बीच मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं MI vs SRH मैच से जुड़ी कुछ जानकारी के बारे में….

MI vs SRH मैच होगा मुंबई-हैदराबाद के लिए अहम

Hardik Pandya IPL Career: हार्दिक पांड्या का आईपीएल करियर

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद भले ही अपने पिछले मैच को जीतने में कामयाब रही हों, लेकिन आईपीएल 2025 में इन दोनों टीमों का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। इन टीमों ने अब तक खेले गए छह मैचों में से दो में जीत हासिल की है। इन हार के कारण आईपीएल 2025 की अंक तालिका में हैदराबाद और मुंबई की स्थिति बेहद खराब हो गई है। अगर दोनों टीमों को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उन्हें यहां से लगातार जीत दर्ज करनी होगी। इसलिए पैट कमिंस (Pat Cummins) और हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम MI vs SRH मैच जीतने के लिए आसमान-जमीन एक कर देगी।

इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है कांटे की टक्कर

अभिषेक शर्मा बनाम ट्रेंट बोल्ट

पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बल्ले से धमाल मचा दिया था। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने तूफ़ानी पारी खेली और आईपीएल 2025 में शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। 55 गेंदों का सामना करते हुए वह 14 चौकों और दस छक्कों की मदद से 141 रन बनाने में कामयाब रहे थे। एक बार फिर अभिषेक शर्मा अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेर सकते हैं। लेकिन मुंबई इंडियंस के खूंखार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का सामना करना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। बाएं हाथ के कीवी गेंदबाज के पास पावरप्ले में विकेट झटकने की क्षमता है, जो कि MI vs SRH मैच में अभिषेक शर्मा के लिए काल साबित हो सकती है।

ट्रेविस हेड बनाम जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड का प्रदर्शन भी पिछले मैच में कमाल का रहा था। अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर उन्होंने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई थी। पंजाब किंग्स के खिलाफ वह 37 गेंदों में 66 रन बना पाए थे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी ट्रेविस हेड इसी लय के साथ बल्लेबाजी करना चाहेंगे। हालांकि, इस दौरान उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं। पिछले मैच में कातिलाना गेंदबाजी कर उन्होंने अपनी छाप छोड़ी थी।

हार्दिक पंड्या बनाम मोहम्मद शमी

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या की सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाजी मोहम्मद शमी के साथ कांटे की टक्कर हो सकती है। दोनों खिलाड़ियों का अब तक 25 गेंदों में आमना-सामना हुआ है, जिसमें हार्दिक 15 की औसत से 45 रन बना पाए। दूसरी ओर, भारतीय गेंदबाज ने तीन अब उनका विकेट अपने नाम किया।

MI vs SRH मैच के दौरान कैसा रहेगा पिच-मौसम का हाल?

मुंबई के ऐतिहासिक स्टेडियम वानखेडे की पिच की बात की जाए तो यह बल्लेबाजों के अनुकूल साबित होता है। पिच पर लाल मिट्टी होने की वजह से गेंद को उछाल मिलता है, जिससे बल्लेबाजों के लिए शॉट्स खेलना आसान हो जाता है। इस मैदान पर अक्सर हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। वहीं, गेंदबाजों को कोई खास मदद नहीं मिलती है। घास की कमी के कारण तेज गेंदबाज भी विकेट लेने के लिए संघर्ष करते हैं। नजर डाली जाए मौसम के हाल पर तो वीरवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा बारिश की कोई भी गुंजाइश नहीं है।

मुंबई-हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-XI

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा

यह भी पढ़ें: '50 की उम्र में मेरे लिए ये सब ठीक नहीं...', जीत के बाद रिकी पोंटिंग ने तोड़ी चुप्पी, किया चौंकाने वाला खुलासा

यह भी पढ़ें: 4 विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल बने टॉपर, देखिए IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप-5 की लिस्ट

Tagged:

MI vs SRH hardik pandya pat cummins IPL 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर