'50 की उम्र में मेरे लिए ये सब ठीक नहीं...', जीत के बाद रिकी पोंटिंग ने तोड़ी चुप्पी, किया चौंकाने वाला खुलासा

Published - 16 Apr 2025, 10:31 AM

Ricky Ponting Reveals Yuzvendra Chahal Was Close To Missing KKR Clash

Ricky Ponting: आईपीएल 2025 में बीती रात (16 अप्रैल) को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में केकेआर को 16 रनों से हार मिली। पंजाब के लिए जीत के हीरो युजवेंद्र चहल रहे। उन्होंने 4 विकेट लेकर मैच का रुख ही बदल दिया था और मुकाबला पूरी तरह से पंजाब के खेमे में आ गया था। लेकिन अब पंजाब किंग्स के कोच रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने युजवेंद्र चहल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी दिल की धड़कन बढ़ गईं थी। क्या है पूरा मामला..

युजवेंद्र चहल को लेकर Ricky Ponting ने किया खुलासा

पंजाब करिश्माई जीत में चमके Yuzvendra Chahal

पंजाब किंग्स ने रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रनों से मात दी। इस मैच में चहल ने 4 अहम विकेट निकाले थे। जिसके चलते टीम को जीत मिली। लेकिन अब रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने उनको लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने बताया है कि चहल चोटिल थे। लेकिन उन्होंने फिर भी मैच खेलने का फैसला किया है। रिकी पॉन्टिंग की बात सुनकर सभी हैरान रह गए। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताया कि

"असलियत में खेल से पहले उसका फिटनेस टेस्ट था, पिछले मैच में उसे कंधे में चोट लग गई थी और मैंने उसे वार्म-अप से बाहर निकाला और कहा कि तुम ठीक हो? उसने कहा कोच मैं 100 प्रतिशत सही हूं, मुझे वहां जाने दो, हां गेंदबाजी का वो स्पेल क्या था। भले ही हम वो खेल हार गए होते, हमने दूसरे हाफ में जिस तरह से खेला, उस पर गर्व नहीं कर सकता था हमारी बल्लेबाजी खराब थी, शॉट चयन भी खराब थे। लेकिन जब मैंने देखा कि हम मैदान पर उतरे और हमने शुरुआत में ही विकेट ले लिए और हम जिस चीज की कमी महसूस कर रहे थे, वो थी गेंद पर थोड़ा विश्वास और मैदान में थोड़ी ऊर्जा और यह आज रात सभी ने देखा।"

चहल की तारीफ कर बोले Ricky Ponting, मैं 50 साल का हूं, दिल की धड़कनें...

पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने युजवेंद्र चहल की खूब तारीफ की। फिर रोमांचक मुकाबले को लेकर बोले कि वो 50 साल के हो चुके हैं। इस तरह से मुकाबले उनके लिए ठीक नहीं है। उन्होने कहा कि

दिल की धड़कनें बढ़ गई थीं। मैं 50 साल का हूं और इस तरह के मुकाबले मेरे लिए ठीक नहीं हैं। हमने पहली इनिंग के बाद आपस में बात की थी कि इस तरह के छोटे स्कोर कभी कभी डिफेंड हो जाते हैं। हालांकि बहुत सारे लोग ऐसे थे, जिन्हें विश्वास नहीं था कि हम ये कर पाएंगे। मैंने बहुत सारे आईपीएल मैच में कोचिंग की है, लेकिन ये जीत सबसे बेहतरीन है। हमने इस मैच में काफी खराब बल्लेबाजी की थी।

लो स्कोरिंग मैच में मिली 16 रनों से जीत

पंजाब किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में 16 रनों से जीत मिली, जबकि ये लो स्कोरिंग मैच था। पंजाब के कप्तान श्रेयस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन पूरी टीम 15.3 ओवर में ही 111 रनों पर ऑलआउट हो गई। बदले में केकेआर ने आसान दिख रहे मैच को हल्के में लेकर हार को गले लगा लिया। केकेआर की पूरी टीम 95 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। मैच के बाद युजवेंद्र चहल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़ें- पंजाब के खिलाफ बड़ा कांड कर गया KKR का खेमा, अवैध तरीके से इस खिलाड़ी को अंपायर ने पकड़ा रंगे हाथ, अब होगी कानूनी कार्रवाई!

Tagged:

Yuzvendra Chahal Ricky Ponting IPL 2025 PBKS vs KKR PBKS
CA Content Writer

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर