पिछले 6 मैचों से अपने जेब में नोट लेकर घूम रहे थे अभिषेक शर्मा, खुद ट्रेविस हेड ने किया चौंकाने वाला खुलासा
हैदराबाद के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने इतिहास रच दिया. धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ दिया. जिसके बाद उन्होंने जेब से एक नोट निकाला. जिस पर ट्रेविस हेड ने बड़ा खुलासा किया...
पिछले 6 मैचों से अपने जेब में नोट लेकर घूम रहे थे अभिषेक शर्मा, उनकी धुंआधार शतकीय पारी के बाद ट्रेविस हेड ने किया चौंकाने वाला खुलासा Photograph: (Google Images)
Abhishek Sharma : आईपीएल 2025 का 27वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) के बीच खेला गया. 245 रनों की पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर्स में 8 विकेट से जीत लिया. इस जीत के हीरो युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) रहे. जिन्होंने 55 गेंदों में 145 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं अभिषक शर्मा ने 40 गेंदों में शतक पूरा करने के बाद जेब से एक नोट निकाला. जिस पर अब ट्रेविस हेड ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.
ट्रेविस हेड ने Abhishek Sharma के नोट सेलिब्रेशन पर किया खुलासा
ट्रेविस हेड ने Abhishek Sharma के नोट को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा Photograph: (Google Images)
सनराइजर्स हैदराबाद के बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने गेंदबाजों की जमकर खबर ही नहीं बल्कि जमकर कुटाई भी. किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा. अभिषेक ने आक्रमक तेवर दिखाते आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का इतिहास रच दिया. अभिषेक सबसे तेज शतक बनाने वाले पांचवें खिलाड़ीन बन गए हैं. जिन्होंने ने 40 गेंद में अपना आईपीएल में पहला शतक जड़ा.
इसके बाद उन्होंने खास अंदाज में सेलिब्रेशन किया. जो इस समय सुर्खियों में हैं. दरअसल, अभिषेक ने शतक बनाने के बाद अपनी चेप से एक पर्चा (NOTE) निकाला. जिस पर लिखा था कि यह ऑरेंज आर्मी के लिए है (THIS ONE IS FOR ORANGE ARMY). वहीं इस मैच के बाद उनके जोड़ीदार ट्रैविस ने इस सेलिब्रेशन के राज से पर्दा उठाते हुए बताया कि "यह नोट पिछले 6 मैचों से अभिषेक शर्मा की जेब में था, खुशी है कि यह आज रात बाहर आ गया."
Travis Head said, "the note has been in the pocket of Abhishek Sharma for 6 games, glad it came out tonight". 🤣❤️ pic.twitter.com/OdUMBJSjRM
पंजाब ने टॉस जीतकर को पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए. जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर ने 82 रनों की पारी तूफानी पारी खेली. लेकिन, उनकी इस पारी पर अभिषेक शर्मा की 141 रनों की पारी भारी पड़ी. हैदराबाद ने 18.3 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर 245 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.
IPL में सर्वोच्च स्कोर बनाने अभिषेक तीसरे खिलाड़ी बने
175*- क्रिस गेल (RCB) बनाम PWI, 2013
158*- ब्रैंडन मैक्कुलम (KKR) बनाम RCB, 2008
141- अभिषेक शर्मा (SRH) बनाम PBKS, 2025*
140*- क्विंटन डिकॉक (LSG) बनाम KKR, 2022
133*- एबी डिविलियर्स (RCB) बनाम MI, 2015
IPL में सबसे तेज शतक छठें खिलाड़ी बने
30- क्रिस गेल (RCB) vs पुणे वॉरियर्स, बेंगलुरु, 2013