जीत के बाद अभिषेक शर्मा के फैन हुए कप्तान पैट कमिंस, उनके ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन का बने हिस्सा, ऐसे मनाया जश्न
Published - 13 Apr 2025, 04:53 AM

Table of Contents
Abhishek Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार चार हार के बाद जीत मिली। इस जीत के नायक अभिषेक शर्मा रहे हैं। उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी से करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस भी शामिल हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच को 8 विकेट से जीतने के बाद पैट कमिंस भी अभिषेक (Abhishek Sharma) के फैन बन गए। उन्होंने बल्लेबाज की स्टाइल में फोटो खिंचवाई और उनकी के अंदाज में जीत का जश्न भी मनाया। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।
Abhishek Sharma के फैन हुए पैट कमिंस
सनराइजर्स हैदराबाद ने युवा भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) पर करोड़ों का दाव यूं ही नहीं लगाया है। बल्लेबाज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ ऐसी धमाकेदार पारी खेली है, जिसके लाखों लोग दीवाने हो गए हैं। अभिषेक ने विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 141 रन जड़ दिए। टीम को 8 विकेट से जीत मिली है। जीत के बाद कप्तान पैट कमिंस भी उनके दीवाने हो गए। फील्ड पर जिस अंदाज में अभिषेक शर्मा ने सेलिब्रेट किया था, उसी अंदाज में पैट कमिंस ने भी फोटो क्लिक कराई और सेलिब्रेट किया।
Abhishek Sharma को लेकर क्या बोले पैट कमिंस
अभिषेक शर्मा की शतकीय पारी को देखने के बाद पैट कमिंस भी उनके फैन हो गए, ऐसा कप्तान ने खुद ही कहा है। मैच के बाद उनकी पारी के बारे में बात करते हुए पैट कमिंस ने कहा कि वो अभिषेक के बड़े फैन है। वो उनकी परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं। पैट कमिंस ने जीत के बाद कहा कि
"हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने ये भी कहा कि मैं अभि का बहुत बड़ा फैन हूं। अपनी रणनीति को लेकर वह बोले कि देखिए, हमने मैच से पहले इस बारे में बात की थी। हम वास्तव में हर किसी के जाने, प्रशिक्षण और फॉर्म से खुश हैं, लेकिन यह ठीक नहीं हुआ। इसलिए हम नुस्खा बदलना या उसे तोड़ना नहीं चाहते थे। हम सिर्फ इस बात पर ध्यान केंद्रित करते रहते हैं कि हमें अच्छा खिलाड़ी क्या बनाता है और अभि ने ये पहली बार दिखाया है।"
Abhishek Sharma की पारी ने दिलाई लगातार 4 हार के बाद जीत
अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 245 रनों के लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल करने में मदद की। उन्होंने 256 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस दौरान 55 गेंदों का सामना करते हुए खिलाड़ी ने 141 रन बना डाले। जिसमें उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के भी लगाए थे। इसी पारी के चलते सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार 4 हार के बाद जीत मिली है।
देखें ट्वीट-
Captain Pat Cummins doing the celebration of Abhishek Sharma after the win ❤️
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 13, 2025
- Pat, More than a Leader for SRH....!!! pic.twitter.com/p2JCONsDFT
ये भी पढ़ें- ''मैं हंस रहा हूं...'' शर्मनाक हार के बाद बौखलाए कप्तान अय्यर, मानी अपनी यह बड़ी गलती, बताया कहां हुई चूक
Tagged:
PBKS VS SRH IPL 2025 pat cummins abhishek sharma