''मैं हंस रहा हूं...'' शर्मनाक हार के बाद बौखलाए कप्तान अय्यर, मानी अपनी यह बड़ी गलती, बताया कहां हुई चूक

पंजाब किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट से रौंद दिया है। 246 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा के शतक की मदद से आसानी से यह मैच अपने नाम कर लिया है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Shreyas Iyer After Lost Match

SRH vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को निर्धारित 20 ओवरों में 245 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा करने के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs PBKS) के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबलें में कप्तान अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और स्कोर बोर्ड पर पहाड़ जैसा स्कोर टांग दिया था। मगर अभिषेक शर्मा की तूफानी शतकीय पारी ने अकेले दम पर ऑरेंज आर्मी को जीत दिला दी। इस हार के बाद पंजाब (SRH vs PBKS) की के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि...।

हार के बाद बोले कप्तानShreyas Iyer After Lost

हाई स्कोरिंग मुकाबले में इस हार के हार पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि...


बल्लेबाजों ने किया कमाल

पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला एक दम सही साबित हुआ। पारी की शुरुआत करने आए प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने मिलकर टीम को तूफानी शुरुआत दी और 24 गेंदों पर 66 रन ठोक दिए थे। हालांकि, प्रियांश 13 गेंदों पर 36 रन की पारी खेलकर हर्षल पटेल का शिकार बने। यहां से कप्तान श्रेयस अय्यर ने प्रभसिमरन सिंह के साथ मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 25 रन जोड़े, मगर 23 गेंदों पर 42 रन बनाकर प्रभसिमरन सिंह भी टीम का साथ छोड़कर पवेलियन लौट गए। 

यहां से कप्तान अय्यर और नेहाल वढेरा ने तीसरे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 73 रन जोड़े और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की अहम नींव रखी। मगर वढेरा के आउट होने के बाद पंजाब (SRH vs PBKS) की पूरी पारी लड़खड़ा गई। इस मैच में वढेरा ने 22 गेंदों पर 27 रन बनाए थे, तो कप्तान अय्यर ने 36 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली थी। वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने अंत में 11 गेंदों पर तूफानी नाबाद 34 रन ठोक 245 रन तक पहुंचाने में बहुमूल्य योगदान दिया था। 

गेंदबाजों ने किया निराश

पंजाब किंग्स के द्वारा 245 रन बनाने के उम्मीद की थी कि पंजाब यह मैच आसानी से जीतकर दो महत्वपूर्ण अंक प्राप्त कर लेगा, लेकिन उनके गेंदबाजों ने ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने दिया। यश ठाकुर के द्वारा की गई नो बॉल और युजवेंद्र चहल के द्वारा छोड़ा गया अभिषेक शर्मा का कैच टीम की हार का सबसे बड़ा कारण बना। वहीं, इस मैच में सिर्फ युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह ही एक-एक विकेट हासिल करने में सफल रहे।

चहल ने जहां 4 ओवर में 56 रन लुटा दिए थे, तो वहीं अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 37 रन खर्च किए थे। यश ठाकुर ने सिर्फ 2.3 ओवर में 40 रन दे दिए थे। पंजाब के लिए सबसे बड़ा झटका तब लगा जब उनके प्रमुख तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन सिर्फ दो गेंद डालकर वापस लौट गए और इसके बाद ना ही उनकी मैच में वापसी हुई और ना ही पंजाब किंग्स की। 

ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर की ये गलती पड़ी पंजाब को भारी, 246 रन का लक्ष्य भी हुआ बौना, अभिषेक शर्मा नहीं छोड़ा स्टेडियम का कोई कोना

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6... मोहम्मद शमी ने खाए 4 लगातार छक्के तो काव्या मारन हो गई खफा, मुंह से निकाले अपशब्द VIDEO वायरल

SRH vs PBKS shreyas iyer IPL 2025