/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/12/ejHaF5bkm5JCIDPb0r6A.jpg)
SRH vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 27वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 246 रनों का विशालकाय लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल कर ली है। इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और अय्यर की 82 रनों की कप्तानी पारी की मदद से स्कोर बोर्ड पर 245 रन लगा दिए थे। मगर अभिषेक शर्मा (141) और ट्रेविस हेड (66) की विस्फोटक पारी की बदौलत ऑरेंज आर्मी (SRH vs PBKS) ने इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया है।
पंजाब ने ठोके 245 रन/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/12/55BL1UaktmNFfc9QTVDI.jpg)
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) को उनकी सलामी जोड़ी प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने 24 गेंदों पर 66 रन की शानदार शुरुआत दी। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और 36 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 82 रन ठोक दिए। वहीं, प्रभसिमरन सिंह ने 23 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली थी। जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 11 गेंदों पर नाबाद 34 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को निर्धारित 20 ओवरों में 245 के स्कोर तक पहुंचाया था। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी में हर्षल पटेन ने 4 ओवर में 42 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे, तो इशान मलिंगा ने चार ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट अपने खाते में डाले थे।
अभिषेक पलटा मैच
246 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs PBKS) को अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने मिलकर तूफानी शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 74 गेंदों पर 171 रन की साझेदारी की और यहीं से पूरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ मोड़ दिया। हेड ने 37 गेंदों पर 66 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के उड़ाए थे, तो वहीं, अभिषेक शर्मा ने 55 गेदों पर 141 रन की शतकीय पारी खेल पूरा का पूरा मैच एकतरफा तरीके से सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ मोड़ दिया। इस पारी के साथ ही अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs PBKS) के लिए एक पारी में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले भी बल्लेबाज बन हैं। वहीं, दूसरी तरफ पंजाब की ओर से गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने एक विकेट हासिल किया था, तो एक विकेट अर्शदीप सिंह ने चटाया। अर्शदीप ने अभिषेक शर्मा की पारी को समाप्त किया था।
खराब फील्डिंग से पंजाब ने हारा मैच
246 रनों का बचाव करने उतरी पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) से फील्ड पर थोड़ी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह इस उम्मीद पर बिल्कुल भी खरी नहीं उतर सकी। पंजाब की पारी का चौथा ओवर फेंकने आए यश ठाकुर की गेंद पर अभिषेक शर्मा ने डीप बैकवर्ड पॉइंट पर बड़ा शॉट खेला था, जिसको शशांक सिंह ने कैच पकड़ लिया था। मगर यह गेंद नो बॉल होने के कारण वह बच गए।
इसके बाद पारी का सातवां ओवर फेंकने आए युजवेंद्र चहल ने अपने ही की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा का कैच छोड़ दिया और यही दो बड़ी गलतियां पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) की हार का सबसे बड़ा कारण भी बना। अगर चहल उस कैच को पकड़ लेते तो शायद मैच का परिणाम पंजाब किंग्स के हक में जा सकता है। वहीं, पंजाब की हार का कारण फाइन लेग में फील्ड प्लेसमेंट नहीं करना भी रहा क्योंकि अभिषेक ने अपनी शतकीय पारी में 60 प्रतिशत रन उसी तरफ बनाए हैं।
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6... मोहम्मद शमी ने खाए 4 लगातार छक्के तो काव्या मारन हो गई खफा, मुंह से निकाले अपशब्द VIDEO वायरल