"अय्यर नहीं फ़ायर है...." हैदराबाद के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में 82 रन बनाकर काटा बवाल, सोशल मीडिया पर मीम्स की आई बाढ़

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का बल्ला गरज रहा है। अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से उन्होंने फैंस के दिलों में अपनी छाप छोड़ी है। इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले गए मुकाबले में श्रेयस अय्यर....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shreyas Iyer (9)

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का बल्ला गरज रहा है। अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से उन्होंने फैंस के दिलों में अपनी छाप छोड़ी है। इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले गए मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने धुआंधार प्रदर्शन कर गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया। छक्के-चौके बरसाते हुए उन्होंने अर्धशतक जड़ा और टीम के स्कोर को 200 पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। 

श्रेयस अय्यर के बल्ले ने मचाई तबाही 

shreyas iyer

शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 27वां मुकाबला खेला गया, जिसमें पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम का पंजाब किंग्स से सामना हुआ। टॉस जीतकर श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए संयुक्त रूप से 24 गेंदों में 44 रन बनाए। चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर प्रियांश आर्य के पवेलीयन लौट जाने के बाद क्रीज़ पर श्रेयस अय्यर आए और उन्होंने गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू कर दी। 

हैदराबाद के गेंदबाजों की लगाई क्लास  

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs PBKS) के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए श्रेयस अय्यर ने 227 के स्ट्राइक रेट से अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि, इस दौरान वह अपना शतक पूरा करने से चूक गए। 36 गेंदों में उनके बल्ले से 82 रन निकले, जिसमें छह छक्के और इतने ही चौके शामिल हैं। उनकी इस पारी से फैंस काफी प्रभावित हुए, जिसकी वजह से उनकी सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हुई। बात की जाए अन्य खिलाड़ियों की तो प्रियांश आर्य ने 13 गेंदों में 36 रन जड़े। 

पंजाब किंग्स ने बनाए इतने रन 

सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 23 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रनों का योगदान दिया। जबकि नेहाल वढेरा 27 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। मार्कस स्टॉइनिस ने 34 रनों की नाबाद पारी खेली। शशांक सिंह दो रन, मार्को यानसेन पांच रन और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) तीन रन ही बना सके। इस प्रदर्शन के चलते पंजाब ने 20 ओवर में 245 रन का टारगेट सेट किया। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने घातक गेंदबाजी कर चार ओवर में 42 रन खर्च कर चार सफलताएं हासिल की। ईशान मलिंगा ने दो विकेट झटकी। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए। चार ओवर में उन्होंने बिना कोई विकेट झटके 75 रन खर्च कर दिए। 

फैंस ने पढ़ें श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी के कसीदे  

यह भी पढ़ें: ''17-18 ओवर तक...'' LSG ने रोमांचक मुकाबले में GT को 6 विकेट से दी मात, हार के बाद बौखलाए शुभमन गिल, पिच को लेकर कही ये बात

यह भी पढ़ें: ''हम कोशिश कर रहे थे...'' रोमांचक जीत के बाद ऋषभ पंत दिखे खुश, बताया क्यों करनी पड़ी ओपनिंग, पूरन को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

Glenn Maxwell SRH vs PBKS IPL 2025 shreyas iyer