''हम कोशिश कर रहे थे...'' रोमांचक जीत के बाद ऋषभ पंत दिखे खुश, बताया क्यों करनी पड़ी ओपनिंग, पूरन को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन और एडन मार्करम की जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) को 6 विकेट से रौंदकर दो महत्वपूर्ण अंक प्राप्त कर लिए हैं।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Rishabh Pant After Win

LSG vs GT: आईपीएल 2025 के मैच नंबर 26 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया है। यह मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता और गुजरात टाइटंस को 20 ओवर में 180 रनों पर रोक दिया। 181 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ (LSG vs GT) ने 19.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया है। इस महत्वपूर्ण जीत के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि...।

जीत के बाद बोले कप्तान पंतRishabh Pant vs GT Win

गुजरात टाइटंस को शिकस्त देकर दो महत्वपूर्ण अंक हासिल करने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs GT) के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि...

''अंतिम ओवरों में हम प्रयास कर रहे थे कि विकेट पर यॉर्कर फेंके और धीमी गति से गेंदबाजी करे और जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने इसको लागू किया वह काफी शानदार और अद्भुत था। आज मार्श के न होने से मुझे मौका मिला और मुझे लगा कि मैं जितना अधिक समय विकेट पर बिताऊंगा, यह टूर्नामेंट में आगे बढ़ने में मेरी मदद करेगा। हम अपनी टीम में निकोलस पूरन को पाकर खुश हैं। आप उनके जैसे किसी खिलाड़ी को अपनी टीम में चाहते हैं और आपके खिलाफ बल्लेबाजी नहीं करना चाहते। जिस तरह से वह अभी खेल को पढ़ रहे हैं, जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह शानदार है।"

मार्करम-पंत की जोड़ी ने दी शानदार शुरुआत

मिचेल मार्श की गैरमौजूदगी में पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी कप्तान ऋषभ पंत ने अपने कंधों पर उठाई और इन फॉर्म बल्लेबाज एडन मार्करम के साथ मिलकर टीम को धमाकेदार शुरुआत दी। 181 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ (LSG vs GT) की तरफ से पंत और मार्करम ने पहले विकेट के लिए 38 गेंदों पर 65 रन जोड़े, जिसमें पंत ने 18 गेंदों पर 21 रन का योगदान दिया, तो मार्करम ने 20 गेंदों पर 38 रन ठोके। 

पंत के आउट होने के बाद नंबर तीन पर उतरे निकोलस पूरन ने मार्करम के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 29 गेंदों पर तेज तर्रार 58 बनाए थे, जिसमें अकेले पूरन ने 18 गेंदों पर 38 रन ठोके, तो मार्करम ने 11 गेंदों पर 20 रनों का योगदान दिया। हालांकि, मार्करम 31 गेंदों पर 58 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने। मगर पूरन ने एक छोर संभाले रखा और आउट होने से पहले 34 गेंदों पर धुआंधार 61 रन की पारी खेल, एलएसजी (LSG vs GT) को जीत के करीब पहुंचा। वहीं, अंत में आयुष बदोनी ने 20 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाकर लखनऊ को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया।

ये भी पढ़ें- DC के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा! हार्दिक पंड्या ने किया ड्रॉप, प्लेइंग XI में इस खिलाड़ी को दिया मौका

ये भी पढ़ें- LSG vs GT: शुभमन-सुदर्शन पर अकेले भारी पड़े पूरन, गुजरात की पूरी गेंदबाजी को खिलाया छक्कों का चूरन, 6 विकेटों से जीता लखनऊ

LSG vs GT rishabh pant IPL 2025