शनिवार को लखनऊ में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 26वां मुकाबला खेला गया, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स की गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) से भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर कप्तान ऋषभ पंत ने गेंदबाजी का चयन किया, जिसके बाद शुभमन गिल साई सुदर्शन के अर्धशतक की बदौलत जीटी ने 20 ओवर में 181 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में एलएसजी ने चार विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाकर मैच (LSG vs GT) छह विकेट से जीत लिया।
शुभमन गिल-साई सुदर्शन ने गुजरात को दिलाई शानदार शुरुआत
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/28/nN6SzA1tIcuqrTYI20Ko.jpg)
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई गुजरात टाइटंस की शुरुआत शानदार रही। शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने तूफ़ानी बल्लेबाजी कर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। 73 गेंदों में दोनों खिलाड़ियों ने संयुक्त 120 रन बनाए। लेकिन शुभमन गिल 12.1वें ओवर में आवेश खान की गेंद पर एडेन मार्करम को अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 38 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली। इसके बाद टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
गुजरात टाइटंस ने बनाए 180 रन
शुभमन गिल के आउट होने के बाद अगले ओवर में साई सुदर्शन भी पवेलियन लौट गए। उनके बल्ले से 37 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की बदौलत 56 रन निकले। जोस बटलर ने 16 रन, शेरफेन रदरफोर्ड ने 22 रन और शाहरुख खान ने 11 रन की पारी खेली। वॉशिंगटन सुंदर ने 2 रन और राशिद खान ने 4 रन बनाए। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट झटकी। दिग्वेश राठी और आवेश खान ने एक-एक सफलता हासिल की।
लखनऊ के हाथ लगी जीत
दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए आई लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत भी अच्छी रही। एडन मार्करम ने तूफ़ानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा और 31 गेंदों में 58 रन बनाए। इस दौरान उनकी दूसरी सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ पहले विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, 6.2 ओवर में प्रसिद्ध कृष्ण ने कप्तान को 21 रन के निजी स्कोर पर आउट कर एलएसजी को पहला झटका दिया। 123 के स्कोर पर दो विकेट गिर जाने के बाद निकोलस पूरन ने पारी को संभाला और तूफ़ानी पारी खेल लखनऊ के स्कोर को 186 तक पहुंचा दिया। उन्होंने 34 गेंदों में एक चौके और सात छक्कों की मदद से 61 रन जड़े। आयुष बढोनी ने 28 रन, डेविड मिलर ने सात रन और अब्दुल समद ने 2 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: जहीर खान का गुरू मंत्र मिलते ही रवि बिश्नोई ने GT को लगाया ग्रहण, फिर खान साहब ने डग-आउट से ऐसे मनाया जश्न, VIDEO वायरल
यह भी पढ़ें: BCCI के नियमों को जूते की नोक पर रखता है ये भारतीय खिलाड़ी, हर मैच में ख़ुद अपने पैर पर मार रहा कुल्हाड़ी