New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/12/gSP95ZC3J4msq3yweZUX.jpg)
जहीर खान का गुरू मंत्र मिलते ही रवि बिश्नोई ने जीटी को लगाया ग्रहण, साई सुदर्शन का विकेट लेते, ही कोच को किया डेडीकेट, तो डगआउट से मिली सराहना Photograph: (Google Images)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
जहीर खान का गुरू मंत्र मिलते ही रवि बिश्नोई ने जीटी को लगाया ग्रहण, साई सुदर्शन का विकेट लेते, ही कोच को किया डेडीकेट, तो डगआउट से मिली सराहना Photograph: (Google Images)
Ravi Bishnoi: आईपीएल का 26वां मुकाबला लखनऊ और गुजरात के बी बीच खेला गया. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पारी की शुरुआत करने आए साई सुदर्शन और शुभमन ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. जब दोनों खिलाड़ी सेट हो गए और लखनऊ के गेंदबाज़ विकेट नहीं ले पा रहे थे तो ड्रिंक ब्रैक में LSG के मेटॉर में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को खास सलाह दी. जिसके बाद उन्होंने धाकड़ बल्लेबाजी कर रहे साई सुदर्शन को पवेलियन की राह दिखा दी. जिसके बाद गेंदबाज ने जहीर खान (Zaheer Khan) को खास अंदाज में विकेट का क्रेडिट दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए. जिसमें से 120 रन सलामी जोड़ी साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों ने लखनऊ की गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. कप्तान ऋषभ पंत की कोई प्लानिंग मैदान पर कारगर साबित नहीं हो सकी.
वहीं मैच के बाद LSG के मेंटॉर दोनों खिलाड़ियों को आउट करने की प्लानिंग रच रहे थे. उन्होंने ड्रिंक ब्रैक के दौरान स्पिनर रवि बिश्नोई से गेंद कराने की सलाह दी. जिसके बाद बिश्ना ने 56 रनों पर जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे साई सुदर्शन को चलता कर दिया.
जहां लखनऊ के गेंदबाज गुतरात की सलामी बल्लेबाज को आउट करने के लिए बेबस दिख रहे थे. उस पर ग्रहण लगाने के लिए जहीर खान डगआउट में बैठे हुए चक्रव्यूह रच रहे थे. उन्होंने रवि विश्वोई को ऐसा मंत्र दिया. जिसके लखनऊ को विकेट मिल गई.
सुदर्शन को आउट करने के बाद बिश्नोई ने डगआउट यानी जहीर खान की ओर दोनों हाथों से ईशारा किया ये विकेट आपकी मदद से मिला. वहीं जहीर खान ने भी गेंदबाज की सहराना करते हुए थम्स दिखाया और शुक्रिया अदा किया. जिसके बाद यह मूमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
— akash singh (@akashsingh17654) April 12, 2025