जिसका कोच-सेलेक्टर्स ने खत्म समझ लिया था करियर, उसी खिलाड़ी ने किया ऐसा कमबैक, अब टीम इंडिया में 8 साल तक के लिए पक्की हुई जगह

Published - 12 Apr 2025, 11:19 AM

जिसका कोच-सेलेक्टर्स ने खत्म समझ लिया था करियर, उसी खिलाड़ी ने किया ऐसा कमबैक, अब टीम इंडिया में 8 स...
जिसका कोच-सेलेक्टर्स ने खत्म समझ लिया था करियर, उसी खिलाड़ी ने किया ऐसा कमबैक, अब टीम इंडिया में 8 साल तक के लिए पक्की हुई जगह Photograph: (Google Images)

टीम इंडिया (Team India) में बना रहना हर भारतीय खिलाड़ी चाहता है. लेकिन, क्रिकेट में एक दौर ऐसा भी आता है जब उस खिड़ी को अपने करियर के सबसे खराब दौर से भी सामना करना पड़ता है. विराट कोहली और बाबर आजम जैसे खिलाड़ी इस मुश्किल घड़ी का सामना कर चुके हैं. वहीं एक भारतीय होनहार खिलाड़ी पर बुरा समय आया तो उस खिलाड़ी को बाहर निकाले जाने की बाते होने लगी थी.

कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने चांस नहीं मिलने पर करियर समाप्त समझ लिया था. लेकिन, उस धाकड़ बल्लेबाज ने हार नहीं मानी और चैंपियंस ट्रॉफी में संकटमोचक की भूमिका निभाई. वही अब आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए बल्ले से कहर बरपा रहा है. बैक टू बैक फिफ्टी जड़ने के बाद भारतीय टीम में लंबे समय तक टीम में जगह पक्की करने की दावेदारी पेश कर दी है.

Team India के इस खिलाड़ी ने भरी हुंकार

Team India के इस खिलाड़ी ने भरी हुंकार
Team India के इस खिलाड़ी ने भरी हुंकार Photograph: ( Google Image )

केएल राहुल टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाजों में से एक हैं. उनके पास बल्लेबाजी करने की अद्भुत कला है. उनकी गिनती क्लासिक बल्लेबाजों में होती है, तकनीक के धनी है. कंड़ीशन के हिसाब से खेलने में माहिर है. डिफेंसिव होने के साथ साथ केएल राहुल के पास लंबे-लंबे छक्के लगाने की भी कला है. खराब फॉर्म के बाद अब इस खिलाड़ी ने हुंकार भर दी है.

एक समय था जब केएल राहुल बुरे दौरे से गुजर रहे थे. उन्हें टीम से बाहर निकाले जाने की मांग की जा रही थी. लेकिन, पूर्व हेड कोच ने उन्हें बैक करने का वचन लिया. उसके बाद गौतम गंभीर की कप्तामी में खुलकर मौके मिले.

जहां केएल राहुल (KL Rahul) ने हर मौके पर रन बनाए. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मुश्किल घड़ी में टीम के शानदार मैच विनिंग पारिया खेली. वही. अब आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए वरदान साबित हुए है. उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए बैक टू बैक 77 और नाबाद 93 रनों की पारी खेली. शानदार फॉर्म में लौटने के बाद लोकेश राहुल ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है.

केएल राहुल ने पलट दिए जज्बात

एक क्रिकेटर्स के तौर पर किसी खिलाड़ी को निराश नहीं होना चाहिए था. क्योंकि, उतार चढ़ाव जीवन का हिस्सा. केएल राहुल (KL Rahul) ने इस बुरे बैच को बड़े करीब से देखा है. लेकिन, चैपियंस ट्रॉफी से लेकर आईपीएल तक उन्होंने सब कुछ बदल दिया है. उन्होंने फैंस के जज्बात एकदम से बदल दिए हैं. उन्होंने तकदीर का ऐसा पासा पलटा है कि अब उनकी टीम इंडिया (Team India) में जगह पक्का नजर आ रही है. बता दें कि टी20 में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है. लेकिन, केएल राहुल ने जैसे अपने आप को ढाला है वो वाकई अपने आप में काबिले तारीफ है. क्योंकि, उन पर पिछले साल धीमी बल्लेबाजी करने आरोप लगे थे.

कीपर के तौर पर खेल सकते हैं लंबा

विकेटकीपर के दौर पर टीम इंडिया (Team India) में खिलाड़ियों की भरमार है. लेकिन, केएल राहुल (KL Rahul) से अनुभवी कोई नहीं है. जिसकी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी में ऋषभ पंत के होते हुए केएल राहुल को सभी मैचों में खिलाया गया. वहीं टी20 में अब संजू सैमसन और ईशान किशन की भी जगह खतरे में दिख रही है. क्योंकि, ये खिलाड़ी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. साल 2022 से इस प्रारूप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है. लेकिन, आने वाले दिनों में टीम इंडिया को कई बड़े आईसीसी टूर्नामेंट खेलने हैं. जिसमें केएल राहुल बल्लेबाज ही नहीं कीपर के तौर पर भी पहली पसंद माना जा सकता है.

यह भी पढ़े: कगिसो रबाडा के बाद एक और खिलाड़ी ने छोड़ा आशीष नेहरा का साथ, रातों-रात लौटा अपने देश, सामने आई चौंका देने वाली खबर

Tagged:

Ajit Agarkar IPL 2025 kl rahul indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.