कगिसो रबाडा के बाद एक और खिलाड़ी ने छोड़ा आशीष नेहरा का साथ, रातों-रात लौटा अपने देश, सामने आई चौंका देने वाली खबर

Published - 12 Apr 2025, 09:47 AM

Glenn Phillips injured not playing in ipl 2025

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आशीष नेहरा (Ashish Nehra) की टीम प्वाइंट्स टेबल टॉपर बनी हुई है। लेकिन एक के बाद एक टीम के सामने मुश्किलें भी आ रही हैं। पिछले दिनों धाकड़ गेंदबाज कगिसो रबाडा अपने देश रवाना हो गए थे, तो अब एक और खिलाड़ी ने आशीष नेहरा का साथ छोड़ दिया है। रातों-रात विदेशी खिलाड़ी आईपीएल के दौरान ही अपने देश लौट गया है। न सिर्फ टीम को इससे झटका लगा है, बल्कि फैंस भी खिलाड़ी के वापस लौटने के फैसले से हैरान रह गए हैं। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए...

इस खिलाड़ी ने छोड़ा Ashish Nehra का साथ

Glenn Phillips injured not playing in ipl 2025 (1)

आईपीएल 2025 में शनिवार को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाना है। लेकिन इस मैच से पहले ही टेबल टॉपर बनी हुई टीम गुजरात टाइटंस के लिए बुरी खबर आई है। पिछले दिनों गेंदबाज कगिसो रबाडा टीम से अलग होकर रातों-रात अपने मुल्क लौट गए थे, तो अब ग्लेन फिलिप्स भी वापस लौट चुके हैं। खिलाड़ी आशीष नेहरा (Ashish Nehra) की टीम गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं। खिलाड़ी इंजरी की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। जिसके बाद वो वापस अपने देश न्यूजीलैंड लौट गए हैं।

सनराइर्स हैदराबाद के खिलाफ लगी थी ग्लेन फिलिप्स को चोट

गुजरात टाइंटस के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में चोट लगी थी, ये मैच 6 अप्रैल को खेला गया था। मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए उन्हें कमर की चोट लगी थी। जिसकी वजह से वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए और उन्होंने वापस न्यूजीलैंड लौटने का फैसला किया। गुजरात टाइटंस ने इस पर ऑफिशियल जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि

'ग्लेन फिलिप्स 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच के दौरान लगी कमर की चोट के बाद वापस न्यूजीलैंड लौट गए हैं। गुजरात टाइटंस ग्लेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है।'

गुजरात के पास बचे 5 विदेशी खिलाड़ी, रबाडा में भी लौटे थे अपने मुल्क

ग्लेन फिलिप्स से पहले आशीष नेहरा (Ashish Nehra) की गुजरात टाइटंस को छोड़कर कगिसो रबाडा भी अपने देश साउथ अफ्रीका लौट गए थे। उन्होंने निजी आपात स्थिती की बात कही थी। तो अब ग्लेन फिलिप्स इजंरी के बाद वापस लौटे हैं। खिलाड़ी ने फ्रैंचाइजी ने 2 करोड़ की कीमत के साथ अपने साथ शामिल किया था। उनका रिप्लेसमेंट कौन होगा? अभी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, गुजरात के खेमे में अब 5 विदेशी खिलाड़ी बाकी हैं, जिनमें जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड, राशिद खान, गेराल्ड कोएट्जी और करीम जनत शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: गुजरात टाइटंस को बीच सीजन लगा 440 वोल्ट का झटका, IPL 2025 के बचे सीजन से बाहर हुआ ये खूंखार खिलाड़ी

Tagged:

ashish nehra IPL 2025 Glenn Phillips Gujarat Titans
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.