BCCI के नियमों को जूते की नोक पर रखता है ये भारतीय खिलाड़ी, हर मैच में ख़ुद अपने पैर पर मार रहा कुल्हाड़ी

आईपीएल में एक खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से ज्यादा सजा को लेकर चर्चा में है। बीसीसीआई (BCCI ) इसी सीजन डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को दो बार सजा दे चुका है, लेकिन वो अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है। अब उन्हें बीसीसीआई उन्हें तगड़ी सजा सुना सकता है।

author-image
CA Content Writer
New Update
Digvesh Rathi celeration

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों ने खूब सुर्खियां बटोर रखी हैं। लेकिन यहां पर हम आपको एक खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसने बीसीसीआई के फरमान को अपने जूते की नोक पर रखा हुआ है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसी साल डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को एक बार नहीं, बल्कि दो बार सजा दी। लेकिन वो मानने के लिए तैयार नहीं है। वो बार-बार गलती दोहराकर सुर्खियां तो बटोर रहा है, लेकिन इसी के साथ ही अपने पैर पर कुल्हाड़ी भी मार रहा है। 

BCCI के नियम को नहीं मान रहा ये खिलाड़ी

Digvesh Rathi celeration (2)

इंडियन प्रीमियर लीग में होने वाली हर चलहल पर बीसीसीआई (BCCI) पैनी नजर रखती है। मैच के बाद स्लो ओवर से लेकर तमाम मसलों पर बोर्ड सजा भी देता है। इस साल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी दिग्वेश राठी अपने नोटबुक सेलिब्रेशन को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन्होंने सबसे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ ये सेलिब्रेशन किया। जिसके बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ी पर मैच फीस का 25 प्रतिशत का जुर्माना लगाया। लेकिन इसके बाद भी मुंबई के खिलाफ उन्होंने नोटबुक सेलिब्रेशन किया। जिसपर एक बार फिर से बीसीसीआई ने खिलाड़ी पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना ठोका था। लेकिन दिग्वेश फिर भी नहीं माने और सेलिब्रेशन जारी रखा।

दिग्वेश पर फिर से लग सकता है जुर्माना?

दिग्वेश राठी पर बीसीसीआई (BCCI) द्वारा दो बार जुर्माना लगाने के बाद भी खिलाड़ी का नोटबुक सेलिब्रेशन जारी है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में उन्होंने सुनील नरेन को आउट किया और फिर जमीन पर साइन करने वाला सेलिब्रेशन किया। वहीं, अब एक बार फिर से गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी खिलाड़ी ने जमीन पर साइन करने का सेलिब्रेशन दोहराया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या बीसीसीआई इस पर एक्शन लेगा। दिग्वेश का सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

इसी साल किया डेब्यू, हर मैच में निकाला विकेट

दिग्वेश राठी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 30 लाख की कीमत के साथ खऱीदा है। खिलाड़ी को इसी साल डेब्यू का मौका मिला है। वो लखनऊ सुपर जायंट्स के हर मैच में टीम का हिस्सा रहे हैं और विकेट निकाला है। गेंदबाज ने 6 आईपीएल मैचों में 8 विकेट हासिल किए हैं। पहले ही सीजन में गेंदबाज का परफॉर्मस और सेलिब्रेशन दोनों ही काफी चर्चा में है। 

ये भी पढ़ें- मुंबई के बाद अब राजस्थान रॉयल्स छोड़ने पर अड़े यशस्वी जायसवाल!, IPL 2025 में इस दिग्गज से हैं नाखुश

bcci Digvesh Rathi IPL 2025