SRH के खिलाफ मैच से पहले कप्तान श्रेयस अय्यर ने उठाया बड़ा कदम, दिग्गज खिलाड़ी को किया बाहर, ऐसी है PBKS की नई प्लेइंग XI
Published - 11 Apr 2025, 02:14 PM

Table of Contents
PBKS Playing XI: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में काफी धमाकेदार रहा है। इस सीजन पंजाब ने कुल चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें तीन में जीत और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल में कभी निचले स्थान पर रहने वाली पंजाब इस सीजन चौथे स्थान पर मौजूद हैं। वहीं, पंजाब की अगली भिड़ंत उप विजेता सनराइजर्स हैदराबाद से राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगी, जिसका इंतजार फैंस बेसब्री कर रहे हैं। वहीं, इस मैच में पंजाब प्लेइंग इलेवन (PBKS Playing XI) में एक बड़ा बदलाव भी कर सकती है।
स्टोइनिस की होगी छुट्टी!
मार्कस स्टोइनिस शुरुआती मैचों से प्लेइंग इलेवन (PBKS Playing XI) में बने हुए हैं, लेकिन अभी तक उनका प्रदर्शन पंजाब के लिए काफी साधारण रहा है। स्टोइनिस ने चार मैच की तीन पारियों में सिर्फ 25 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी में भी वह पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। स्टोइनिस के हालिया प्रदर्शन को देखने के बाद उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से ड्रॉप किया जा सकता है और उनके स्थान पर अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई को मौका दिया जा सकता है। अजमतुल्लाह ने इस सीजन सिर्फ एक मैच खेला है, लेकिन इसके बाद उन्हें अगले तीन मैचों से बाहर कर दिया गया था, लेकिन एक बार फिर उनकी प्लेइंग इलेवन (PBKS Playing XI) में वापसी होती दिख रही है।
कप्तान अय्यर से बड़ी पारी की उम्मीद
पंजाब किंग्स (PBKS Playing XI) के बल्लेबाज इस सीजन धमाकेदार फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं। जहां चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने तूफानी शतक ठोक अपने फॉर्म में आने का परिचय दिया, तो शशांक सिंह ने भी येलो आर्मी के खिलाफ तेज तर्रार अर्धशतक ठोक टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में बहुमूल्य योगदान दिया था, वहीं, अंत में आकर मार्को जानसन ने भी तेज गति से रन बनाए थे। इसके बाद साफ है कि पंजाब (PBKS Playing XI) की बल्लेबाजी काफी शानदार फॉर्म में चल रही है, लेकिन कप्तान अय्यर का फॉर्म पिछले दो मैचों में चिंता का विषय बना हुआ है। दरअसल, लगातार दो अर्धशतक ठोकने के बाद वह सिर्फ 10 और 9 का स्कोर ही बना सके हैं, जिसके बाद उनसे SRH के खिलाफ एक बड़ी और मैच जिताऊं पारी की उम्मीद पंजाब के फैंस से होगी।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन और युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर- यश ठाकुर
ये भी पढे़ं- SRH vs PBKS: पंजाब किंग्स लगाएगी जीत का चौका, या सनराइजर्स करेगी पलटवार, जानें हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी
Tagged:
PBKS Playing XI IPL 2025 SRH vs PBKS