/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/11/RO9k6dMpmdYLGeGvXkqT.jpg)
SRH vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में शनिवार (12 अप्रैल) का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए धमाकेदार रहने वाला है। इस दिन जहां दोपहर में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा, तो शाम को 7:30 बजे सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs PBKS) से भिड़ने पंजाब के किंग्स राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचेंगे। जहां एक तरफ श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स का शानदार प्रदर्शन जारी है, तो दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार चार हार का सामना करना पड़ा है। अब वह पीबीएसके (SRH vs PBKS) के खिलाफ जीत दर्ज कर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। मैच से पहले चलिए आपको बताते हैं इस धमाकेदार मुकाबले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में….
SRH को जीत की दरकार, PBKS विजय रथ पर सवार!/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/11/ANmqspbdCmrFgp7emTt1.jpg)
पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs PBKS) ने आईपीएल 2025 की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की थी, लेकिन वह इस विजयी को अधिक समय तक बरकरार नहीं रख सके और इस सीजन लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा। SRH को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए इस जीत की सख्त दरकार होगी, लेकिन उनके सामने श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स होगी, जिसे शिकस्त देना हैदराबाद के लिए इतना आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि पंजाब ने अब तक खेले चार मैचों में से तीन में विजयी पताका फहराई है, तो सिर्फ एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
पंजाब पर हैदराबाद का दबदबा
पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) का कप्तान श्रेयस अय्यर को नियुक्त करने के बाद यह टीम पहले से अधिक स्थिर और मजबूत नजर आ रही है, क्योंकि अय्यर न सिर्फ अपनी कप्तानी से प्रभाव छोड़ रहे हैं बल्कि बल्ले से भी धमाकेदार पारियां खेल रहे हैं। मगर आईपीएल इतिहास में हेड टू हेड में हैदराबाद ने पंजाब किंग्स पर एकतरफा बढ़त बना रखी है। दोनों ने इस लीग में कुल 23 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 16 बार हैदराबाद ने बाजी मारी है, तो सिर्फ 7 बार पंजाब किंग्स के हिस्से में जीत आई है। वहीं, पिछले पांच मैचों में से हैदराबाद ने चार में जीत हासिल की है, तो सिर्फ एक बार पंजाब किंग्स जीतने में सफल रहा है।
SRH vs PBKS मैच में रहेगी इस खिलाड़ियों पर नजर
ट्रेविस हेड को रोकेंगे अर्शदीप सिंह
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs PBKS) के धुरंधर बल्लेबाज ट्रेविस हेड का प्रदर्शन पिछले दो मैचों में बेहद साधारण रहा है, जिसके बाद कप्तान कमिंस को हेड से इस मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती अर्शदीप सिंह बन सकते हैं, जिन्होंने उन्हें पांच पारियों में दो बार अपना शिकार बनाया है। इस दौरान हेड ने अर्शदीप की गेंद पर 136.36 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। नई गेंद से यह यह जंग देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। साथ ही फैंस को हेड बनाम अर्शदीप मुकाबले में जमकर रोमांच भी मिलने वाला है।
हेनरिक को शांत रखेंगे चहल
आईपीएल 2025 (SRH vs PBKS) के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपए की रकम में युजवेंद्र चहल को खरीदा था, मगर वह अब तक इस सीजन गेंद से अपना प्रभाव छोड़ने में असफल ही रहे हैं। हालांकि, हेनरिक क्लासेन के सामने युजवेंद्र चहल कप्तान अय्यर के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। दरअसल, चहल ने हेनरिक क्लासेन को आईपीएल की चार पारियों में एक बार अपना शिकार बनाया है, लेकिन इस दौरान क्लासेन ने चहल की 26 गेंदों पर 203.84 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 53 रन भी बनाए हैं। मगर देखना काफी रोमांचक होगा कि इस बार बाजी कौन मारता है।
कप्तान बनाम कप्तान
जहां एक तरफ पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर बल्ले से अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे, तो दूसरी तरफ हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस गेंद से अपनी टीम की जीत में योगदान देना चाहेंगे। आईपीएल इतिहास की तीन पारियों में कमिंस ने अय्यर को कुल 17 गेंदें फेंकी हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 33 रन बनाए हैं। इस दौरान अय्यर का स्ट्राइक रेट 194.11 का है। वहीं, कमिंस एक भी बार अय्यर को आउट नहीं कर सके हैं। मगर इस बार कमिंस यकीनन अय्यर का विकेट चटकाना चाहेंगे।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन और युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर- यश ठाकुर
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट और मोहम्मद शमी।
इम्पैक्ट प्लेयर- राहुल चाहर
ये भी पढ़ें- धोनी के कप्तान बनने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ का आया पहला रिएक्शन, बोले 'अब युवा विकेटकीपर करेगी टीम की अगुवाई'