''यह मेरा घर है, मैं यहां पला-बढ़ा हूं'', चिन्नास्वामी में RCB को हराने के बाद केएल राहुल भरी हुंकार, पोस्टर बॉय विराट कोहली को दिखाया आईना
Published - 11 Apr 2025, 10:47 AM

KL Rahul : आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला बीती रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया जो कि आरसीबी का गढ़ माना जाता है. लेकिन, इस मैच में दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आरबीसी के गेंदबाजों के बखियां उधेड़ दी. उन्होंने एक बार फिशानदार बल्लेबाजा मुशायरा पेश किया और नाबाद रहते हैं टीम को जीत की दहलीदज पार कराई. वहीं इस जीते के हीरो रहे केएल राहुल ने ऐसा बयान दिया कि विराट कोहली समेत पूरी टीम को पसंद नहीं आएंगा. आइए आपको बताते हैं दिल्ली विकेटकीपर ने क्या कुछ
RCB के होम ग्राउंड पर KL Rahul ने दिखाई दादागिरी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/11/pqNkhS4AEqswAgoGowIE.jpg)
दिल्ली कैपिटल्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 6 विकेटों से शानदार जीत मिली. आरबीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 163 रन बनाए.इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी. दिल्ली की टीम 17.5 ओवर्स में ही हासिल कर लिया. एक समय ऐसा लग रहा था कि डीसी की टीम हार सकती है.क्योंकि, 58 रनों के स्कोर पर 4 बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. मगर, दूसरे छोर से केएल राहुल पीच पर खुटा गाड कर खड़े रहे.
उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए टीम की नैय्या पार लगाई और नाबाद दों में 93 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 6 छक्के भी देखने को मिले. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच खिताब से भी सम्मानित किया गया. बता दें कि केएल राहुल घरेलू क्रिकेट में केरला के लिए खेलते है औक चिन्नास्वामी स्टेडियम के कोने कोने से अच्छी तरह से वाकिफ है. उन्होंने मैच के बाद बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि
''बस एक छोटी सी याद दिलाने वाली बात कि यह चिन्नास्वामी मैदान है, यह मेरा घर है। यह मैदान वह है जहां मैं बड़ा हुआ हूं और यह मेरा है."
KL Rahul said, "that celebration was from 'Kantara' movie. So just a tiny reminder that this is Chinnaswamy ground, this is home. This turf is where I have grown up and this is mine". pic.twitter.com/zOaceR6PIf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 11, 2025
जीत का अनोखा सिलेब्रेशन, इस फिल्म का एक्शन दोहराया
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/11/fawUNMOyVUexs6J7kN25.jpg)
आरसीबी अपने होम ग्राउंड पर क्रिकेट खेल रही थी. लेकिन, दादागिरी वहां के लोकल बॉय केएल राहुल (KL Rahul) की देखने को मिली. इस मैदान पर केएल राहुल छोटेपन से क्रिकेट खेला है. उनकी काफी यादें उनकी इस मैदान से जुड़ी है. वहीं आईपीएल के बड़े मंच पर उनके बल्ले से एक मैच विनिंग पारी देखने को मिली.
केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर एक इस मैच से जुड़ी पोस्ट की. जिसमें उन्होंने अपनी इस पारी को बेस्ट पारियों में से एक बताया. वहीं आरसीबी के खिलाफ मिली जीत के बाद केएल राहुल गुस्से में नजर आए और उन्होंने आक्रमक रूप से जीत का सेलिब्रेशन किया.
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया. जिस पर केल राहुल ने चुप्पी तोड़के बताया कि ''ये जश्न 'कंटारा' फिल्म का था.'' जिसमें नायक अपनी तलवार को जीमन के चारओ ओर गोल घेरा बनाकर जमीन गाड देता है. ठी उसी अंदाज में केएल राहुल ने बल्ले के साथ किया.
KL Rahul said "Celebration was from the 'Kantara' movie".
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 11, 2025
- KL talks about his home ground and the favourite movie 🔥 pic.twitter.com/udTi8XM1hq
यह भी पढ़े: टीम इंडिया का यह भावी कप्तान खा रहा है दर-ब-दर की ठोकरें, रोहित-गंभीर चाह कर भी नहीं दे सकते भारतीय में मौका
Tagged:
kl rahul IPL 2025 RCB vs DC M. Chinnaswamy Stadium