धोनी के कप्तान बनने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ का आया पहला रिएक्शन, बोले 'अब युवा विकेटकीपर करेगी टीम की अगुवाई'
Published - 11 Apr 2025, 10:18 AM

Table of Contents
Ruturaj Gaikwad: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 25वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। इस मैच से पहले ही सीएसके का कप्तान बदला है। एक बार फिर से टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में होगी। धोनी के कप्तान बनने का ऐलान हो चुका है, तो दूसरी ओर अब टीम की अब तक कप्तानी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने धोनी के कप्तान बनने पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि अब टीम की कमान युवा विकेटकीपर संभालेगा।
धोनी के कप्तान बनने पर क्या बोले Ruturaj Gaikwad
चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक आईपीएल 2025 में अपने 5 मैच खेल चुकी है। अब टीम का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेला जाना है। इससे पहले अब धोनी की कप्तान के तौर पर वापसी हुई है। इसको लेकर अब ऋतुराज गायकवाड़ का रिएक्शन सामने आया है। सीएसके ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें ऋतुराज कहते हैं कि
"दुर्भाग्यपूर्ण कोहनी की चोट के कारण आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर होने से मैं वाकई बहुत दुखी हूं। मैं अब तक के समर्थन के लिए सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, ये वाकई बहुत मायने रखता है।"
Ruturaj Gaikwad बोले 'युवा विकेटकीपर संभालेगा टीम की कप्तानी'
महेंद्र सिंह धोनी अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं। बीसीसीआई का नियम कहता है कि अगर किसी खिलाड़ी को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए 5 साल हो गए हैं तो उसकी गिनती अनकैप्ड खिलाड़ियों की श्रेणी में होगी। वीडियो में ऋतुराज गायकवाड़ कहते हैं कि
"हां, ये एक चुनौतीपूर्ण सीजन रहा है, लेकिन अब हमारे पास एक युवा विकेटकीपर है जो टीम की अगुआई कर रहा है और उम्मीद है कि चीजें बदल जाएंगी। मैं टीम के साथ डगआउट से उनका समर्थन करते हुए मौजूद रहूंगा। मैं टीम को इस स्थिति से बाहर निकालने में मदद करना चाहता था, लेकिन कुछ चीजें हमारे नियंत्रण से बाहर हैं। बाकी अभियान के लिए लड़कों का समर्थन करने के लिए उत्सुक हूं, सीजन के लिए एक मजबूत अंत की उम्मीद है।"
Ruturaj Gaikwad की कप्तानी में कैसा रहा CSK का हाल
चेन्नई सुपर किंग्स की सीजन में परफॉर्मेंस के बारे में बात करें, तो टीम ने 5 मैच खेले हैं। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स को पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने जीत मिली थी। लेकिन इसके बाद सीएसके को लगातार 4 हार का सामना करना पड़ा है। अब सीएसके को केकेआर के साथ मैच खेलना है। दोनों टीमों के रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो दोनों टीमों के बीच 30 मैच खेले गए हैं। जिसमें 19 मैच सीएसके के नाम रहे हैं और 10 मैच केकेआर ने जीते हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।
देखें वीडियो-
Straight from Rutu’s soul! 🤳💛📹#WhistlePodu #AllYouNeedIsYellove 🦁💛 pic.twitter.com/PNIZBWR1yR
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 10, 2025
Tagged:
CSK vs KKR chennai super kings IPL 2025 MS Dhoni Ruturaj Gaikwad