Prithvi Shaw: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांचक टूर्नामेंट जारी है। जहां पर मैच दर मैच युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन ने दिग्गजों की तारीफें बटोर रहे हैं। अब बीच सीजन से आईपीएल में पृथ्वी शॉ की वापसी का दावा किया जा रहा है। खिलाड़ी की किस्मत का दरवाजा खुलने वाला है। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। लेकिन अब उनकी वापसी की बात कही जा रही है। दावा तो ये भी किया जा रहा है कि जल्द ही इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी हो सकती है।
Prithvi Shaw की इस टीम में हो सकती है वापसी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/11/NOnds73JUgtHYHU39wOR.png)
भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस बार जेद्दा में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे। खिलाड़ी को उनकी अपनी फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के साथ ही किसी भी फ्रैंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। लेकिन अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 में दमदार वापसी होने वाली है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स में खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।
कप्तान की जगह लेंगे Prithvi Shaw?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/11/PrxbSnxs3JMCMsWaTp8C.png)
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पूरे सीजन के लिए आईपीएल से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में है। कप्तान के तौर पर खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट टीम को मिल गया है। लेकिन सलामी बल्लेबाज का रिप्लेसमेंट टीम में कौन होगा? इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि ऋतुराज की जगह टीम में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को मौका मिल सकता है। हालांकि, इस रेस में मयंक अग्रवाल का नाम भी शामिल बताया जा रहा है।
कैसा रहा है टूर्नामेंट में सीएसके का सफर
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में 5 बार की चैंपियन टीम सीएसके का अभी तक का सफर बेहद निराशाजनक रहा है। सीएसके को पहले मैच में मुंबई इंडियंस के सामने जीत मिली थी। इसके बाद टीम को लगातार 4 हार नसीब हुई हैं। जिसके बाद टीम प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर जा पहुंची है। लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि थाला की कप्तान के तौर पर वापसी के साथ ही टीम की किस्मत बदलने वाली है।
ये भी पढ़ें- ''यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा...'' हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के कप्तान पाटीदार, मैच के बाद जमकर सुनाई खरी-खोटी
ये भी पढ़ें- अजिंक्य रहाणे का बल्ला मचाएगा तबाही, या अश्विन की फिरकी में फंसेंगे कप्तान, यहां देखें 3 खिलाड़ियों के बीच आंकड़े