''यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा...'' हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के कप्तान पाटीदार, मैच के बाद जमकर सुनाई खरी-खोटी

रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी (RCB vs DC) को इस सीजन की दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन आरसीबी की घरेलू मैदान पर यह लगातार दूसरी हार भी है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
RCB Lost 6 Wickets

RCB vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में इस सीजन का दूसरा मुकाबला घर में खेलनी उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी होम टीम आरसीबी (RCB vs DC) ने 20 ओवर में 163 रन बनाए थे, जिसको दिल्ली ने केएल राहुल की तूफानी 93 रन की नाबाद पारी के दम पर 17.5 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया है। इस हार के बाद आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि...।

बल्लेबाजों पर भड़के कप्तान पाटीदारRajat Patidar Captain RCB

बेंगलुरु में लगातार दूसरी हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि

''जिस तरह से हमने पहले विकेट देखा, वह काफी अलग था। हमें लगा कि यह एक अच्छा बल्लेबाजी ट्रैक होगा। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। बल्लेबाज अच्छे मूड में हैं, उन्होंने अच्छा इरादा दिखाया है। एक विकेट पर 80 रन और फिर 4 विकेट पर 90 रन, यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। हम परिस्थितियों और परिस्थिति का आकलन करने में चूक गए। टिम डेविड ने जिस तरह से अंत में तेजी दिखाई, वह वाकई कमाल का था। पावरप्ले, जिस तरह से तेज गेंदबाजों ने गेंदबाजी की, वह वाकई खास था।''

ऐसी रही आरसीबी की पारी

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी (RCB vs DC) को उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों फिल साल्ट और विराट कोहली ने मिलकर धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए सिर्फ 23 गेंदों पर 61 रन की साझेदारी की थी। मगर साल्ट के रन आउट होने के बाद आरसीबी की पारी की ताश के पत्तों की तरह ढह गई। साल्ट के जाने के बाद एक-एक करके आरसीबी के विकटों का पतन जारी रहा। एक समय 200 रनों का आंकड़ा आसानी से पार करती दिखाई दे रही आरसीबी (RCB vs DC) अंत में सिर्फ 163 रन ही बना पाई। हालांकि, अंतिम ओवरों में टिम डेविड ने एक बार फिर आकर धमाकेदार पारी खेली। डेविड ने 20 गेंदों पर 37 रन बनाए और आरसीबी को 163 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में बहुमूल्य योगदान दिया।

गेंदबाजों ने किया निराश

164 रनों का बचाव करने उतरी आरसीबी (RCB vs DC) को यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार ने दिल्ली कैपिटल्स के दोनों सलामी बल्लेबाजों को महज 10 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया था। मगर इसके बाद अन्य कोई भी गेंदबाज अपने कमाल नहीं दिखा सका, जिसके कारण आरसीबी को घरेलू मैदान पर लगातार दूसरी हार का मुंह देखना पड़ा। भुवनेश्वर ने चार ओवर में 26 रन देकर दो बड़े विकेट चटकाए थे, तो वहीं युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने चार ओवर में 25 रन देकर एक विकेट अपने खाते में डाला था। मगर इसके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज मैच में अपना प्रभाव छोड़ने में असफल रहा। यश दयाल ने 3.5 ओवर में 45 रन देकर एक विकेट चटकाया था। वहीं जोश हेजलवुड ने 3 ओवर में 40 रन लुटा दिए थे, जिसका खामियाजा आरसीबी को हार के साथ उठाना पड़ा। 

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और प्रियांश आर्या की तुलना कितनी सही, IPL के पहले 4 मैचों के आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान

ये भी पढ़ें- RCB vs DC: "ये नहीं सुधरेंगे", 61/0 से भी सिर्फ 163 रन ही बना पाई RCB, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ी खिल्ली

Rajat Patidar IPL 2025 RCB vs DC