विराट कोहली और प्रियांश आर्या की तुलना कितनी सही, IPL के पहले 4 मैचों के आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान

Published - 10 Apr 2025, 04:29 PM

Virat Kohli & priyansh arya Stats

Virat Kohli: भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2025 खेली जा रही है, जिसका 24वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। यह मैच आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी में हो रहा है, जिसमें दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीता और मेजबान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैच में बल्ले से 14 गेंदों पर सिर्फ 22 रन ही बना सके, लेकिन उनकी तुलना आईपीएल में उभरते हुए युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या से हो रही है। खास बात यह है कि जिस युवा खिलाड़ी से कोहली की तुलना की जा रही है उसने अब तक अपने करियर में सिर्फ चार आईपीएल मुकाबले खेले हैं।

विराट से हो रही है तुलना

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की तुलना इस समय पंजाब किंग्स के युवा बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज प्रियांश आर्या के साथ की जा रही है। प्रियांश ने जिस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतक ठोका उसके बाद इस युवा खिलाड़ी की चर्चाएं सोशल मीडिया से लेकर दिग्गजों की जबान तक हर तरफ हो रही है। दिग्गज इस खिलाड़ी को भारत का अगला स्टार बल्लेबाज कह रहे हैं तो कुछ इस प्रतिभावान खिलाड़ी की तुलना सीधे विराट कोहली के साथ करते नजर आ रहे हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल में अब तक 257 मैच खेल चुके हैं। वहीं, प्रियांश आर्या आईपीएल के डेब्यू सीजन में अभी तक सिर्फ चार मुकाबले ही खेल पाए हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रियांश की तुलना लगातार विराट कोहली के साथ की जा रही है।

चार मैच बाद कौन आगे

विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2008 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से की थी, तो वहीं, प्रियांश आर्या ने पंजाब किंग्स के लिए साल 2025 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। प्रियांश आर्या ने आईपीएल में अभी तक सिर्फ चार मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39.50 की औसत और 210.66 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी ठोका है। वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने आईपीएल करियर के शुरुआती चार मैचों में 49 रन बनाए थे। यानी शुरुआती आंकड़ों पर प्रियांश आर्या विराट कोहली के काफी आगे हैं, लेकिन वर्तमान में जिस स्थान पर विराट कोहली खड़े हैं वहां तक प्रियांश आर्या को पहुंचने में काफी वर्षों का सफर तय करना होगा।

विराट कोहली के आईपीएल आंकड़े

विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2008 में डेब्यू किया था और तब उन्होंने आरसीबी के लिए 12 पारियों में 15 की औसत और 105 के स्ट्राइक रेट से 165 रन बनाए थे, जिसमें एक भी शतक या अर्धशतक शामिल नहीं था। मगर वर्तमान समय में कोहली (Virat Kohli) आईपीएल में कुल 257 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से 38.81 की धमाकेदार औसत और 132.24 के स्ट्राइक रेट से कुल 8190 रन निकले हैं। इस दौरान कोहली 8 शतक और 57 अर्धशतक ठोक चुके हैं।

ये भी पढ़ें- RCB vs DC: "ये नहीं सुधरेंगे", 61/0 से भी सिर्फ 163 रन ही बना पाई RCB, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ी खिल्ली

ये भी पढ़ें- VIDEO: विराट कोहली ने SELFISH होकर फिल साल्ट को करवाया रन-आउट, आधी पिच पर खड़ा करके भेजा वापस

Tagged:

Virat Kohli IPL 2025 Priyansh Arya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.