RCB vs DC: "ये नहीं सुधरेंगे", 61/0 से भी सिर्फ 163 रन ही बना पाई RCB, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ी खिल्ली

वीरवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 24वां मुकाबला खेला गया। बेंगलुरू के मैदान पर हुई इस भिड़ंत में रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम का प्रदर्शन बल्लेबाजी में काफी शर्मनाक रहा।....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RCB vs DC

वीरवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 24वां मुकाबला खेला गया। बेंगलुरू के मैदान पर हुई इस भिड़ंत में रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम का प्रदर्शन बल्लेबाजी में काफी शर्मनाक रहा। कोई भी खिलाड़ी आरसीबी के लिए बड़ी और अच्छी पारी नहीं खेल पाया, जिसके चलते टीम 20 ओवर में 164 रन का टारगेट सेट कर पाई। वहीं, बैंगलुरु (RCB vs DC) के बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन से दर्शक बेहद निराश हुए और सोशल मीडिया पर उन्हें खरी-खोटी सुनाते नजर आए। 

बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई बेंगलुरू की टीम 

बेंगलुरू के एम ए चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) से भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर अक्षर पटेल ने गेंदबाजी का चयन किया और रजत पाटीदार एंड कंपनी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। हालांकि, इसके बाद किसी भी खिलाड़ी के बल्ले से बड़ी पारी नहीं देखने को मिली। सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 217 के स्ट्राइक रेट से 17 गेंदों में 37 रन बनाए, जिसमे चार चौके और तीन छक्के शामिल हैं। 

विराट कोहली का बल्ला रहा खामोश 

virat kohli (28)

मुंबई इंडियंस के खिलाफ अर्धशतक जड़ने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला भी इस मैच (RCB vs DC) में खामोश रहा। उन्होंने 14 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 22 रन की पारी खेली। जबकि कप्तान रजत पाटीदार 23 गेंदों में 25 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। देवदत्त पाडिक्कल एक रन, लियम लिविंगस्टोन 4 रन और जितेश शर्मा तीन रन बनाने में सफल रहे। अंत में टिम डेविड ने 20 गेंदों में नाबाद 37 रन जड़ टीम के स्कोर को 160 के पार पहुंचा दिया।

दिल्ली के गेंदबाज ने मचाया धमाल 

दिल्ली कैपिटल्स की घातक गेंदबाजी के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs DC) के बल्लेबाजों के लिए अच्छा प्रदर्शन करना काफी मुश्किल रहा, जिसके चलते टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 163 रन बना पाई। इस दौरान 20 वर्षीय गेंदबाज विपराज निगम विपक्षी टीम पर काल बनकर टूटे। चार ओवर में 18 रन खर्च कर उन्होंने दो सफलता हासिल की। कुलदीप यादव ने भी दो विकेट झटकी। मुकेश कुमार और मोहित शर्मा के हाथ एक-एक विकेट लगी। वहीं, आरसीबी की बल्लेबाजी से फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं हुए और उन्होंने सोशल मीडिया पर टीम की खूब खिल्ली उड़ाई। 

RCB की फैंस ने उड़ाई खिल्ली 

यह भी पढ़ें: CSK के हेड कोच ने किया बड़ा खुलासा, इस वजह से ऋतुराज गायकवाड का IPL 2025 से कटा पत्ता

यह भी पढ़ें: CSK vs KKR: बैक टू बैक चार हार के बाद चेन्नई की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, ऋतुराज गायकवाड की जगह एमएस धोनी बने कप्तान, इस खिलाड़ी को मिला मौका0

Phil Salt Virat Kohli IPL 2025 RCB vs DC