CSK के हेड कोच ने किया बड़ा खुलासा, इस वजह से ऋतुराज गायकवाड का IPL 2025 से कटा पत्ता

Published - 10 Apr 2025, 02:42 PM

ruturaj gaikwad

Ruturaj Gaikwad: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 25वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होने जा रहा है। एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टक्कर होगी। लेकिन इससे पहले सीएसके और उसके फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। गुरुवार को हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) के आईपीएल 2025 (IPL 2025) से बाहर होने की जानकारी दी।

ऋतुराज गायकवाड का कटा पत्ता

Ruturaj Gaikwad IPL Career: ऋतुराज गायकवाड़ का आईपीएल करियर

30 मार्च को गुवाहाटी में आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला खेला गया, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच भिड़ंत हुई। इस मैच के दौरान ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) के हाथ में चोट लग गई थी। इसके बावजूद उन्होंने दर्द के साथ टीम के लिए खेलना जारी रखा। हालांकि, अब इंजरी ज्यादा बढ़ जाने की वजह से उन्हें पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा है। सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने खुद इस बात की जानकारी फैंस को दी है।

इस वजह से हुए ऋतुराज गायकवाड IPL 2025 से बाहर

गुरुवार को आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) के आईपीएल 2025 से बाहर होने की जानकारी देती हुए कहा कि इंजरी के चलते वह आगामी मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रह पाएंगे। उन्होंने बताया,

“गुवाहाटी में उन्हें चोट लगी थी. वह काफी दर्द में थे. हमने एक्स-रे करवाया. इसमें कुछ नहीं निकला. इसके बाद हमने एमआरआई करवाया, जिसमें उनकी कोहनी में रेडियल नेक में फ्रैक्चर का पता चला. इसलिए हम निराश हैं और उनके लिए दुखी हैं. हम उनके खेलने के प्रयासों की सराहना करते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से वह अब टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे. हमारे पास एक अनकैप्ड खिलाड़ी, एमएस धोनी है, जो आईपीएल के बाकी बचे मैचों में कप्तान की भूमिका निभाएंगे.”

एमएस धोनी के कप्तान पर कही ये बात

एमएस धोनी (MS Dhoni) के चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभालने पर स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की अनुपस्थिति में कप्तानी करने में रुचि दिखाई। हेड कोच ने खुलासा किया कि,

“धोनी ने आगे आकर हमें इस स्थिति से बाहर निकालने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई. इसलिए इसमें कभी कोई संदेह नहीं था. हम रिप्लेसमेंट पर विचार करेंगे. हमारे पास टीम में कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं जो कुछ समय से हमारे साथ हैं, इसलिए हम पहले खुद से देखेंगे. लेकिन हां, यह देखने का अवसर है कि हम अगले वर्षों में टीम को कैसे बेहतर बना सकते हैं.”

यह भी पढ़ें: होम ग्राउंड पर जीत का चौका लगाएगी RCB, रजत ने दिल्ली को अपने जाल में फंसाने के लिए प्लेइंग XI में किया ये बड़ा बदलाव

यह भी पढ़ें: ''हमारे लिए ये एक समस्या है...'' जीत के बाद भी शुभमन गिल ने दिया ऐसा बयान, सुनकर लोगों के खड़े हो गए कान

Tagged:

stephen fleming MS Dhoni IPL 2025 Ruturaj Gaikwad
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.