''हमारे लिए ये एक समस्या है...'' जीत के बाद भी शुभमन गिल ने दिया ऐसा बयान, सुनकर लोगों के खड़े हो गए कान

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हरा दिया और टूर्नीमेंट में चौथी जीत दर्ज की. लेकिन, गुजरात के कप्तान ने इस बात को लेकर चताई चिंता...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
''जीत से बहुत खुश हूं, लेकिन...'' शुभमन गिल ने राजस्थान को 58 रनों से धूल चटाने के बाद इस बात पर जताई चिंता

''जीत से बहुत खुश हूं, लेकिन...'' शुभमन गिल ने राजस्थान को 58 रनों से धूल चटाने के बाद इस बात पर जताई चिंता Photograph: (Google Images)

अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से धूल चटा दी. इसी के साथ जीटी की टीम 5 में से 4 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई हैं. जिसका श्रेय कप्तान ने अपने खिलाड़ियों को दिया. गिल ने  इस दौरान पोस्ट मैच के बाद अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. लेकिन गिल ने इस बात को लेकर जाहिर की चिंता 

जीत के बाद Shubman Gill ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

जीत के बाद Shubman Gill ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 
जीत के बाद Shubman Gill ने दी बड़ी प्रतिक्रिया  Photograph: (Google Images)

 राजस्थान के खिलाफ शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला भले ही ना चला हो. लेकिन, उन्होंने कप्तानी से शानदार खेल दिखाया और राजस्थान को एक बार मैच में वापसी का चांस नहीं दिया ताकि वह कमबैक ना  कर सके. गिल ने बताया कि स्कोर बोर्ड पर जीत के लिए प्राप्त लक्ष्य ताय लेकिन, शुरु के 3-4 ओवर में रन बनाना आसान नहीं था. उन्होंने पोस्ट मैच के दौरान कहा,

''बोर्ड पर अच्छा स्कोर, पहले 3-4 ओवर में यह आसान नहीं था. साई और बटलर ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह कमाल की थी. हम सप्ताह के किसी भी दिन 220 रन बना सकते हैं. और फिर हमारे तेज गेंदबाजों ने काम खत्म करने के लिए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया.''

कप्तान Shubman Gill ने इस बात पर जताई चिंता 

शुभमन गिल टीम के प्रदर्शन से खुश है. हर मैच में कोई ना कोई नया खिलाड़ी परफॉर्मेस कर रहा है जो टीम के लिए अच्छा संकेत हैं. वहीं गिल ने मजाकिया अंदाज में चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगर, आपको प्लेयर ऑफ मैच चुन्ने में दिक्कत होती है तो यह हमारे लिए अच्छी बात क्योंकि, हर खिलाड़ी अपने बेस्ट देता है. गिल ने आगे बात करते हुए, 

''अगर आपको मैन ऑफ द मैच चुनने में परेशानी होती है, तो यह हमारे लिए एक अच्छी समस्या है. हमारे पास एक ऐसी टीम है जिसमें हर कोई योगदान देता है. बहुत खुश हूं, जब आपके पास राशिद जैसे गेंदबाज होते हैं तो यह कप्तान का काम आसान कर देता है. हर कोई मेरे लिए बहुत अच्छा है.''

यह भी पढ़े:  IPL 2025 Points Table : राजस्थान को हराकर गुजरात नंबर-1 की कुर्सी पर हुई विराजमान, दिल्ली की छिनी बादशाहत तो 5 बार की चैंपियन MI-CSK बनी फिसड्डी

shubman gill IPL 2025 GT vs RR Sai Sudarshan