IPL 2025 Points Table : राजस्थान को हराकर गुजरात नंबर-1 की कुर्सी पर हुई विराजमान, दिल्ली की छिनी बादशाहत तो 5 बार की चैंपियन MI-CSK बनी फिसड्डी

आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (RR vs RR) के बीच खेला गया. इस मुकाबले को गुजरात ने जीत लिया. आइए जानते हैं इस मैच के बाद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में क्या बदलाव हुए ?

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2025 Points Table : राजस्थान को हराकर गुजरात नंबर-1 की कुर्सी पर हुई विराजमान, दिल्ली की छिनी बादशाहत तो 5 बार की चैंपियन MI-CSK बनी फिसड्डी

IPL 2025 Points Table : राजस्थान को हराकर गुजरात नंबर-1 की कुर्सी पर हुई विराजमान, दिल्ली की छिनी बादशाहत तो 5 बार की चैंपियन MI-CSK बनी फिसड्डी Photograph: (Google Images)

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (RR vs RR) के बीच खेला गया. गुजरात ने पहले बल्लेहबाजी करते हुए राजस्थान के सामने जीत लिए 128 रनों का लक्ष्य रखा. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी संजू सैमसन एंड कंपनी निर्धारित 20 ओवर्स में 158 रनों पर ही ढेर हो गई और 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं इस हार के बाद आरआर की टीम को नुकसान हुआ तो जीटी को 2 अंकों की बढ़त मिली. आइए इस मैच के बाद जान लेते हैं कि आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल IPL 2025 Points Table) में कौन-सी टीम किस पायदान पर खिसक गई ? 

IPL 2025 Points Table: जीत के साथ पहले स्थान पहुंची गुजरात

IPL 2025 Points Table: जीत के साथ पहले स्थान पहुंची गुजरात 
IPL 2025 Points Table: जीत के साथ पहले स्थान पहुंची गुजरात  Photograph: ( Google Image )

गुजरात टाइटंस की टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में राजस्थान के खिलाफ जीत का चौका लगा दिया है. जीटी को 58 रनों से जीत मिली. इसी के साथ आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल IPL 2025 Points Table) में गुजरात की टीम की 2 अंकों का फायदा तो हुआ ही इस जीत के साथ नंबर-1 की कुर्सी पर विराजमान हो गई.

बता दें कि गुजरात ने 5 मैचों में 4 मुकाबले में जीत मिली और अंक तालिक में दिल्ली को पछाड़ कर पहले स्थान पर पहुंच गई है. जबकि दिल्ली 3 में से 3 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है. वहीं आरसीबी 6 अंकों के साथ तीसरे पायदा पर है जिन्होंने ने 4 में से 3 मैच जीते हैं. वहीं चौथे नंबर पर पंजाब पर है. वहीं पंत की कप्तानी लखनऊ ने 3 जीत के साथ अपने आप को टॉप-5 में बनाए रखने में सफल रही है.

हार के बाद राजस्थान ने झेला 2 अंकों का नुकसान 

वहीं राजस्थान को गुजरात के हाथों से मिली इस हार बाद 2 अंकों का नुकसान तो हुई है ही बल्कि 1 पायदान का भी नुकसान झेलना पड़ा है और छठे स्थान से अब सातवे नंबर पर खिसक गई है. वहीं छठे स्थान पर केकेआर की टीम पहुंच गई है. जबकि आठवें नंबर पर आईपीएल की 5 बार की विजेता मुंबई है. वहीं आखिरी 2 टीमों के रूप में चेन्नई नौवें और हैदराबाद सबसे फिसड्डी यानी 5 में में 4 मैच हार कर 10वें स्थान पर बनीं हुई.

यहां देखें अपडेटेड IPL 2025 Points Table

यहां देखे IPL 2025 Points Table
यहां देखे IPL 2025 Points Table

 यह भी पढ़े: गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के लिए तैयार किया दूसरा युवराज सिंह, भारतीय टीम में एंट्री करने के लिए है पूरी तरह तैयार

GT vs RR POINTS TABLE IPL 2025