गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के लिए तैयार किया दूसरा युवराज सिंह, भारतीय टीम में एंट्री करने के लिए है पूरी तरह तैयार
Published - 09 Apr 2025, 04:52 PM

Gautam Gambhir ने तैयार किया दूसरा युवराज सिंह
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/09/vuG74OtkRnGIIti7ZwfV.jpg)
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दिल्ली से आते है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के काफी रन बनाए हैं. भारत को अंडर-19 में विश्व कप में विजेता भी बनाया. वह सिस्टम को भली भाती जानते हैं. एक युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. वहीं प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) भी दिल्ली से डोमेस्टिग क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं. उन्होंने गंभीर के क्लब से क्रिकेट भी खेला है. इस दौरान उन्हें टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का भी साथ मिला. उन्हें गंभीर ने टिप्स दिए जो उनके करियर को ऊंचाई पर ले जाने पर मिल का पत्थर साबित हुए.
वहीं प्रियांश को युवी की तरह आक्रमक बैटिंग करना काफी पसंद है. उनका बैटिंग स्टाइल भी कुछ ऐसा ही है. वहीं आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ 39 गेंदों में शतक बनाकर टीम इंडिया के लिए दावेदारी पेश कर दी है. ऐसे में उन्हें जल्द ही टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिल सकता है. इससे पहले गंभीर ने कई होनहार खिलाड़ियों को चांस दिया है. ऐसे में आर्य को नजरअंदाज करना चयनकर्ताओं के लिए मुश्किल होगा
प्रियांश आर्य के पिता ने गंभीर की तारीफ में कही ये बात
प्रियांश आर्य शुरुआती दिनों से काफी टैलेंड थे. उन्होंने भारत के लिए अंडर-19 मैच में खेलते हुए 271 रन बनाए थे. तभी इस युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का साथ मिला. गभीर ने इस युवा खिलाड़ी को काफी सपोर्ट भी किया जिसका खुलासा प्रियांश आर्य के पिता ने किया. उन्होंने गंभीर की तारीफ करते हुए कहा कि
"गौतम ने तब से उसका समर्थन किया है जब उसने अंडर-19 मैच में 271 रन बनाए थे - उसने पिछले 6-7 वर्षों में उसका मार्गदर्शन किया है - उसने उसे जितना संभव हो उतना खेलने के लिए कहा - दिल्ली लीग और हॉट वेदर टूर्नामेंट में खेलने पर जोर दिया - इससे प्रियांश को मदद मिली है."
Priyansh Arya's father said "Gautam has backed him since he scored 271 runs in an U-19 match - he has guided him in the last 6-7 years - he asked him to play as much as he can - insisted to play in the Delhi league & the hot weather tournament - it has helped Priyansh". [Pratyush… pic.twitter.com/OJiDKV1LED
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 9, 2025
युवी-गंभीर को मानते हैं अपना आदर्शन
जब कोई खिलाड़ी क्रिकेट की दुनिया में कदम रखता है तो वह किसी ना खिलाड़ी को अपना आइडियल मानता है और भविष्य में उसी तरह क्रिकेट खेलना का सपना देखता है. वहीं युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) भी टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की बैटिंग के कायल निकले. उन्होंने आईपीएल में शतक बनाने के दौरान प्रियांश ने बताया था कि क्रिकेट दिनों से गंभीर और युवराज को काफी फोलो किया और उन्ही की तरह बैटिंग करने का सपना देखा. इन्हीं को अपना आदर्श भी मानते हैं. बता दें कि आर्य DPL में युवी की तरह 6 गेंदों में 6 सिक्स लगाने का भी करिश्मा कर चुके हैं.
Tagged:
Gautam Gambhir Priyansh Arya IPL 2025