New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/08/smC0th33NSnZ4OPe4S8B.jpg)
प्रियांश आर्या के शतक का जश्न मनाते हुए OOPS MOMENT का शिकार हुईं प्रीति जिंटा, VIDEO ने लगाई आग Photograph: (Google Images)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
प्रियांश आर्या के शतक का जश्न मनाते हुए OOPS MOMENT का शिकार हुईं प्रीति जिंटा, VIDEO ने लगाई आग Photograph: (Google Images)
Priyansh Arya : आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Punjab Kings vs Chennai Super Kings) के बीच मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में खेला गया. इस मुकाबले में पारी की शुरुआत करने आए 24 साल के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने महफिल लूट थी. उन्होंने 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 39 गेंदों में शतक बनाकर आईपीएल में इतिहास रच दिया. प्रियांश आर्य आईपीएल में सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए.
वहीं इस मैच के दौरान फ्रेंचाइजी की मालकि प्रीति जिंटा (Preity Zinta) भी मौजूद रही. उन्होंने प्रियांश आर्य की ताबड़तोड़ बैटिंग का जमकर लुफ्त उठाया और स्टेडियम में उछल-उछल अपनी खुशी का इजहार भी किया. इस दौरान प्रीती जिंटा ऊप्स मोमेंट (OOPS MOMENT) का शिकार हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) का चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बड़ा धमाका देखने को मिला. इस युवा खिलाड़ी ने अपनी तूफानी बैटिंग से फैंस ही नहीं बड़े- बड़े दिग्गज का दिल जीत लिया. पंजाब किंग्स को इस मुकाबले में शुरुआत कोई खास नहीं मिली.17 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा. उसके बाद विकेटों का सिलसिला नहीं रूका.
पंजाब के निरंतर अंतराल पर विकेट का पतन होता रहा. महज 83 रनों के स्कोर पर आधी पंजाब की टीम पवेलियन लौट गई. लेकिन, दूसरे छोर पर प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) खड़े रहे. उन्होंने चेन्नई के गेंदबाजों के कल्ब लेवल का साबित कर दिया और जमकर पिटाई की.
इस अनकैप्ड बल्लेबाज ने सिर्फ 39 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया. इसी के साथ आईपीएल में सबसे तेज शतक बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए. इस मैच के दौरान प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने इस युवा खिलाड़ी की पारी को जमकर सेलिब्रेट किया.
THE CELEBRATION FROM PREITY ZINTA AND SHREYAS WHEN PRIYANSH ARYA SCORED A HUNDRED. 🥹❤️ pic.twitter.com/CMmKWTNBYK
— TreamrSr (@mrtinkring) April 8, 2025
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) आईपीएल में काफी सक्रिय रहती है. खासकर उनकी कोशिश रहती है पंजाब किंग्स के मैच में मैदान पर मौजूद रहा जाए. आईपीएल के 21वें मुकाबले में उनकी मौजूगी ने खिलाड़ियों के हौसला अफजाई करने का काम किया. प्रीति जिंटा ने प्रीति जिंटा की बैटिंग को खुलकर सेलिब्रेट किया. उनकी खुशी देखते ही बनती है.
लेकिन, वह सेलिब्रेशन में इतना मशगूल हो कि वह ऊप्स मोमेंट (OOPS MOMENT) का शिकार हो गई. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. जैसे ही प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) अपना शतक पूरा करते हैं तो प्रीति जिंटा खुशी के मारे उछल पड़ती है. इस दौरान उन्हें अंदाजा नहीं था कि उनका टी-शर्ट ऊपर की ओर खिसक जाएगा. मगर समय रहते ही प्रीति जिंटा तुरंत अपने आप को संभाला और ठीक करने लग गई. जिसका ये वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया.
सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ वायरल
— akash singh (@akashsingh17654) April 8, 2025