ऋषभ पंत ने प्रीति जिंटा के खिलाफ उगला जहर, सरेआम पंजाब किंग्स में जाने से किया मना, बोले - "वहां चला जाता तो..."
Published - 20 Jan 2025, 10:20 AM

Table of Contents
भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईपीएल 2025 में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, लखनऊ सुपर जाइनट्स ने 27 करोड़ की भारी बोली लगाकर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया। जाहिर था कि फ्रेंचाईजी उन्हें कप्तान बनाने के बारे में विचार कर रही थी। अब आज यानि 20 जनवरी को इसका आधिकारिक ऐलान भी कर दिया गया है। हालांकि इस दौरान ऋषभ पंत की जुबान फिसली और उन्होंने प्रीति जिंटा के मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स के बारे में एक सनसनीखेज बात कह डाली।
ऋषभ पंत ने पंजाब किंग्स पर दिया विवादित बयान
लखनऊ सुपर जाइनट्स ने ऋषभ पंत को एक स्पेशल शो के जरिए अपना कप्तान नियुक्त किया है। फ्रेंचाईजी मालिक संजीव गोयंका और ऋषभ दोनों एक साथ आए थे। जतिन सप्रू इस शो को होस्ट कर रहे थे। सवाल जवाब का सिलसिला चला तो जतिन ने ऋषभ से पूछा कि उनको किस टीम में जाने की उम्मीद थी। जिसके जवाब में ऋषभ ने कहा कि "उन्हें टेंशन थी कि पंजाब उन्हें न ले ले।" विकेटकीपर ने कहा,
ऑस्ट्रेलिया में हम पूरी टीम के साथ बैठकर ऑक्शन देख रहे थे। मैंने 10/15 करोड़ के बाद देखना बंद कर दिया। मुझे बस टेंशन थी कि पंजाब किंग्स मुझे न ले ले। क्योंकि उनके पास भी बड़ा पर्स था। अंत में खुशी हुई कि लखनऊ में शामिल हो गया।
यह भी पढ़ें - हार्दिक पंड्या या शुभमन गिल, किसे होना चाहिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उपकप्तान, जानिए किसका पलड़ा है भारी
पंजाब किंग्स क्यों बदनाम
ऋषभ पंत के इस बयान को प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स की बेइज्जती के रूप में भी लिया जा सकता है। क्योंकि एक तो वो टीम 17 साल के इतिहास में सबसे फ्लॉप फ्रेंचाईजी है। सिर्फ एक बार फाइनल खेल पाई थी, तमाम खिलाड़ियों को लेकर भी इस फ्रेंचाईजी के मसले रहे हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस साल श्रेयस अय्यर उनके 17 सीजन में 17वें ही कप्तान है। ऐसे में कोई भी खिलाड़ी पंजाब किंग्स का रुख नहीं करना चाहेगा।
संजीव गोयंका ने दिया बड़ा बयान
लौटकर ऋषभ पंत पर आए तो संजीव गोयंका ने उनको लेकर कप्तान की घोषणा के साथ ही बड़ा दावा भी कर दिया। लखनऊ सुपर जाइनट्स के मालिक ने कहा कि ऋषभ आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतरीन कप्तान होने वाले हैं। साथ ही अगले 10 साल में उनका नाम एमएस धोनी और रोहित शर्मा के साथ एक सांस में लिया जाएगा। संजीव ने कहा,
ऋषभ पंत शुरू से ही हमारे रडार पर थे, हम उन्हें किसी भी हाल में टीम में शामिल करना चाहते थे। वो जिस तरह से कप्तानी करते हैं ऐसा लगता है वो सभी खिलाड़ियों के करीबी है, पंत आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान बनने वाले हैं। माही-रोहित-ऋषभ ये 3 नाम एक साथ लिए जाएंगे।
Tagged:
rishabh pant LSG IPL 2025