हार्दिक पंड्या या शुभमन गिल, किसे होना चाहिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उपकप्तान, जानिए किसका पलड़ा है भारी
शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अगले दिन से ही खबर सामने आई कि गौतम गंभीर ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को उपकप्तान बनाने के लिए
Shubman Gill - Hardik Pandya - Champions Trophy Photograph: (Shubman Gill - Hardik Pandya - Champions Trophy)
चैंपियंस ट्रॉफी 202 (Champions Trophy 2025 में उपकप्तानी को लेकर बहस छिड़ चुकी है। 18 जनवरी को कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, जिसमें शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अगले दिन से ही खबर सामने आई कि गौतम गंभीर ने हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया। यहां तक की मीटिंग का मुख्य मुद्दा ही उपकप्तान को बनाने को लेकर आ गया था। आखिरकार शुभमन के नाम पर मुहर लगी, ऐसे में सवाल उठता है कि दोनों में से कौन इस बड़ी जिम्मेदारी को पाने का सबसे बड़ा हकदार था।
हार्दिक पंड्या नहीं किसी से कम
Hardik Pandya - ODI Photograph: (Hardik Pandya - ODI)
सबसे पहले हार्दिक पंड्या की कप्तानी के अनुभव और रिकॉर्ड की बात कर लेते हैं। साल 2022 में गुजरात टाइटन्स ने पहली बार ऑल राउंडर को कप्तान के रूप में उतारा था। पहली बार में ही उन्होंने ट्रॉफी जीतकर अनोखा कारनामा कर दिखाया था। आईपीएल में हार्दिक अबतक गुजरात टाइटन्स के लिए हार्दिक ने 31 मुकाबलों में कप्तानी की और 22 में जीत हासिल की।
लगातार 2 खिताब जीतने से वो सिर्फ 1 गेंद से महरूम रह गए थे। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से लेकर वर्ल्ड कप 2023 तक हार्दिक ने वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में भारत का नेतृत्व किया। 16 टी20 में से उन्होंने 10 जीते थे, तो 5 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं 3 वनडे में से 2 जीते।
कप्तानी के पहलू में हार्दिक पंड्या की सबसे बड़ी दुश्मन उनकी फिटनेस बनकर आई है। वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले ने उनकी कप्तानी छीनने में बड़ी भूमिका निभाई। क्योंकि प्रबंधन एक ऐसे खिलाड़ी को चाहता था जो लगातार मैदान पर रह सके। ऐसे में सूर्यकुमार यादव उनसे आगे निकल गए।
शुभमन गिल भी आईपीएल और भारत की कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि उन्होंने बतौर कप्तान खासा प्रभावित नहीं किया है। आईपीएल 2024 में उन्हें पहली बार कप्तानी करने का मौका मिला। जो गुजरात की टीम लगातार 2 फाइनल खेल चुकी थी। उनकी कप्तानी में 14 में से सिर्फ 5 मैच ही जीत सकी। इसको नजरअंदाज करते हुए बीसीसीआई ने जुलाई 2024 में उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तान बनाकर भेजा। 5 मैचों की इस टी20 सीरीज में पहले ही मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा लेकिन फिर लगातार 4 मैच जीते। जिससे ये तो साबित हो गया कि शुभमन गिल की कप्तानी में दमखम है।
कौन है रेस में आगे ?
अंत में सवाल आ जाता है कि इन दोनों में से कौन उपकप्तानी का असली हकदार था। जिसमें अनुभव और प्रदर्शन के आधार पर हार्दिक पंड्या शुभमन गिल से आगे नजर आते हैं। साल 2016 में डेब्यू करने वाले हार्दिक को 9 साल का इंटरनेशनल अनुभव है। जबकि गिल अभी 5 साल से टीम इंडिया के साथ है। मौजूदा फॉर्म के अनुसार भी ऑल राउंडर का दबदबा कायम है। साल 2024 से शुभमन गिल अपने असली रंग में नहीं दिखे हैं। ऐसे में गिल की जगह पंड्या को उपकप्तान बनाना ज्यादा असरदार साबित हो सकता था।