/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/20/hVOIR4C7BdcYs4lMrRM2.png)
Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। कप्तान रोहित शर्मा पर चयनकर्ताओं ने दोबारा भरोसा जताया है, तो वहीं उप कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी गई है। जबकि तीन खिलाड़ी ऐसे भी साबित हुए, जिनका भाग्य ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले साथ छोड़ दिया और उन्हें 15 सदस्यीय दल में शामिल नहीं किया गया है। 3 खूंखार खिलाड़ियों ने खुद को बड़े मंच पर साबित करने के बावजूद वह टीम में अपनी जगह बनाने में असफल रहे। लगातार रन बनाने के बावजूद इन खिलाड़ियों को वनडे टीम में नजरअंदाज किया जा रहा है।
350 की औसत से बनाए थे रन
विदर्भ के कप्तान करुण नायर (Karun Nair) का प्रदर्शन भारत की वनडे घरेलू टूर्नामेंट में जबरदस्त रहा था। इस धाकड़ बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में खेले 9 मैच की 8 पारियों में 389.50 की अद्भुत औसत से 779 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और एक अर्धशतक निकला था। लेकिन इस प्रदर्शन के बावजूद वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए (Champions Trophy 2025) टीम में अपनी जगह नहीं बना सके।
हालांकि, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने करुण नायर को लेकर कहा कि वह उनपर हम लगातार नजर बनाएं हुए हैं और अगरकर कोई खिलाड़ी 12 फरवरी से पहले चोटिल होता है या फिर खराब फॉर्म में होता है तो उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर करुण नायर का चयन संभल हैं। करुण करीब 8 साल से टीम से बाहर हैं और इसके बाद वह टीम में वापसी नहीं कर सके।
नीतीश को नहीं मिला मौका
नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गेंद और बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया था, लेकिन इसके बावजूद वह वनडे टीम में अपनी जगह नहीं बना सके। चर्चाएं थीं कि वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए नीतीश कुमार रेड्डी का चयन किया जा सकता है, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान और अजीत अगरकर ने रेड्डी के नाम पर चर्चा तक नहीं की थी।
इस युवा ऑलराउंडर के पास बड़े हिट्स लगाने के साथ-साथ संयम से बल्लेबाजी करने का अच्छा अनुभव है, जबकि वह मीडियम फास्ट गेंदबाजी करने में भी सक्षम हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें 15 सदस्यीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं किया गया है। रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक शतक के साथ कुल 298 रन बनाए थे। वह भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे। जबकि गेंद से उन्होंने 5 विकेट हासिल किए थे।
संजू का कटा पत्ता
टीम इंडिया से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की भी पत्ता काट दिया गया है। केएल राहुल के साथ दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत का चयन किया गया है। पंत को उनकी अटैकिंग बल्लेबाजी के साथ-साथ टीम में दाएं और बाएं हाथ का कॉम्बिनेशन बनाने के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है, जिसके बाद संजू सैमसन को बाहर होना पड़ा। टीम के ऐलान से पहले खबरें थीं कि संजू को स्क्वाड में चुना जा सकता है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अंतिम 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में संजू का नाम दूर-दूर तक नदारद था।
हालांकि, खबरें यह भी हैं कि संजू को घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने के चलते स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है क्योंकि संजू ने केरल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में भाग नहीं लिया था, जिसका खामियाजा उन्हें स्क्वाड से बाहर होकर चुकाना पड़ा। संजू ने भारत के लिए 2024 टी20आई मैच में कुल 3 शतक ठोके थे, जिसमें एक शतक बांग्लादेश के खिलाफ घर में और दो शतक साउथ अफ्रीका की तेज पिचों पर आए थे। जबकि वनडे में संजू ने 56 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं, जबकि पंत का औसत 34 से भी कम का है।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से छीनकर चैंपियंस ट्रॉफी भारत लाएंगे रोहित शर्मा, खुद टूर्नामेंट से पहले दिया बड़ा बयान, VIDEO वायरल
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का ऐलान होते ही चोटिल हुए कप्तान, अब इस ऑलराउंडर को सौंपी गई टीम की कमान