पाकिस्तान से छीनकर चैंपियंस ट्रॉफी भारत लाएंगे रोहित शर्मा, खुद टूर्नामेंट से पहले दिया बड़ा बयान, VIDEO वायरल

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एक बड़ा बयान दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Rohit Sharma Champions Trophy 2025

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए लगभग सभी टीमों में अपनी-अपनी 15 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है। भारतीय प्रसंशक इन 15 खिलाड़ियों से उम्मीद कर रहे हैं कि वह भारत को 2013 के बाद दोबारा चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताएं। जबकि इससे पहले खुद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

रोहित ने किया फैंस खास वादा

Rohit Sharma Promise

टीम इंडिया के कप्तान रोहित (Rohit Sharma) ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ पर एमसीए की ओर से आयोजित किए गए एक भव्य कार्यक्रम में कहा कि

''हम खिताब जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे। रोहित ने आगे कहा कि आईसीसी टूर्नामेंट में देश का प्रतिनिधित्व करना गौरवशाली पल होता है। कप्तान ने आगे कहा कि 140 करोड़ लोगों हमारे पीछे हैं और हम हर संभव प्रयास करेंगे कि यह ट्रॉफी वापस हम वानखेड़े स्टेडियम में ला सके।''

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि इस कार्यक्रम में क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, पूर्व टेस्ट कप्तान सुनील गावस्कर, श्रेयस अय्यर और विनोद कांबली समेत कई खिलाड़ियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहुंचे थे वानखेड़े

इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इसी वानखेड़े स्टेडियम में खड़े होकर भारतीय प्रशंसकों से वादा किया था कि वह टी20आई वर्ल्ड कप 2024 का खिताब लेकर वापस लौटेंगे, जिसको कप्तान रोहित शर्मा ने पूरा किया और भारत 2007 के बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल रहा था। इसके बाद टीम इंडिया का मुंबई में भव्य स्वागत किया और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत सभी खिलाड़ियों ने खिताब के साथ परेड निकाली थी। अब एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा ने फैंस से वादा किया है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर वापस वानखेड़े आएंगे।

2017 फाइनल में मिली थी हार

इससे पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 2017 में किया गया था, जिसमें भारतीय टीम उपविजेता रही थी। विराट कोहली की कप्तानी में भारत को खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से अब भारत के पास चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का शानदार मौका होगा, क्योंकि इस बार का आयोजन पाकिस्तान कर रहा है और उसी की मेजबानी में उन्हें ही शिकस्त देकर 2017 में मिली हार का बदलना लेने का अवसर टीम इंडिया को दोबारा शायद ही मिले।

आईसीसी इवेंट में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है। रोहित की कप्तानी में भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला था, जिसमें वह उपविजेता बनकर निकला, जबकि 2024 टी20 विश्व कप फाइनल में भारत ने रोमांचक अंदाज में ट्रॉफी जीती थी। अब एक बार फिर रोहित के पास आईसीसी ट्रॉफी जीतने का बेहतरीन मौका होगा।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से मोहम्मद सिराज निकाले गए बाहर, तो अचानक उठाया बड़ा कदम, अब इस टीम से किया रातों-रात खेलने का फैसला

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही ये 25 साल का खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का कप्तान, खुद हिटमैन ने दिया BCCI को नाम

team india Rohit Sharma IND vs PAK Champions trophy 2025